ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर रेल मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में 18 घंटे का चलाया गया किला बंद चेकिंग अभियान के तहत 9692 लोगों को बेटिकट यात्रा करते हुए पकड़ा है

प्रियांशु के साथ अनिल चौधरी की रिपोर्ट

समस्तीपुर जिले मैं टिकट चेकिंग के मामले में समस्तीपुर रेल मंडल ने एक बार फिर कीर्तिमान स्थापित किया है समस्तीपुर रेल मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में 18 घंटे का चलाया गया किला बंद चेकिंग अभियान के तहत 9692 लोगों को बेटिकट यात्रा करते हुए पकड़ा है। जिसे बतौर जुर्माना 68 लाख रुपए वसूल किया गया है। यह जुर्माना राशि समस्तीपुर रेल मंडल में 1 दिन में सर्वाधिक है। डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि समस्तीपुर रेल मंडल में बेटिकट यात्रा की सूचना के बाद सुबह 5:00 बजे से लेकर रात के 11:00 बजे तक रेलवे मंडल के विभिन्न खंडों पर 200 से अधिक टीटी और आरपीएफ द्वारा किला बंद टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान समस्तीपुर रेल मंडल के विभिन्न खंडों पर 9 हजार 692 लोगों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया। जिसे बतौर जुर्माना राशि करीब 68 लाख रुपया वसूल किया गया है। ‌समस्तीपुर रेल मंडल में इस माह 11 नवंबर को भी स्पेशल ड्राइव चलाया गया था जिसमें 61 लाख रुपया वसूल किया गया था। 8 नवंबर को 55 लाख रुपए की वसूली हुई थी। उन्होंने ने बताया कि टिकट चेकिंग अभियान के कारण समस्तीपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर टिकट की बिक्री बढ़ गई है। टिकट काउंटर पर यात्रियों की भीड़ लग रही है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में शामिल टिकट चेकरों को सम्मानित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि टिकट चेकिंग का उद्देश्य लोगों को टिकट लेकर चलने के लिए जागरूक करना है। बावजूद लोग टिकट लेकर यात्रा नहीं करते हैं। उन्होंने लोगों से टिकट लेकर यात्रा की अपील की है। उन्होंने कहा कि मोबाइल पर भी टिकट उपलब्ध है, लोग मोबाइल यूटीएस ऐप का उपयोग करें।

Related posts

राष्ट्रीय सेवा योजना कोरोना योद्धाओं के सम्मान में, कोविड-19 से बचाव हेतु बी०आर०बी० कॉलेज समस्तीपुर में जागरूकता अभियान चलाया गया

ETV News 24

जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट

ETV News 24

एसपी आवास के पास शुवह 07 बजे एक बाइक पेड़ से हुई टक्कर एक की मौत

ETV News 24

Leave a Comment