ETV News 24
पटनाबिहार

देश की उन्नति में ज्वेलरी उद्योग का अहम भूमिका : चिराग पासवान

पटना/बिहार
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जमुई से सांसद चिराग पासवान ने कहा कि देश की उन्नति में स्वर्णकार समाज एवं ज्वेलरी उद्योग की अहम भूमिका है। इस उद्योग से जुड़े लोग देश को टैक्स देते हैं और वही पैसा देश के विकास में खर्च होता है। वह स्थानीय पाटलिपुत्र एग्जॉटिका में स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान (एसएसवीएएसएस )के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय नेशनल ज्वैलरी एग्जिबिशन एवं ज्वेलरी महोत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में इस तरह के आयोजन से प्रदेश के स्वर्णकार एवं आभूषण कार्यक्रमों की नई नई तकनीक की जानकारी मिलते हैं और वह दक्ष होकर कम वजन में बेहतर ज्वेलरी का निर्माण कर आभूषण प्रेमियों को उपलब्ध कराते हैं। कार्यक्रम के आयोजक एवं स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा ने चिराग पासवान का स्वागत करते हुए कहा कि इस आयोजन में देश के कई बड़े शहरों के स्वर्ण आभूषण निर्माता अपनी ज्वैलरी प्रदर्शित कर रहे हैं और बिहार में ज्वेलरी उद्योग कैसे विकसित हो इसके लिए अपनी राय भी दे रहे हैं। हां उन्होंने कहा बिहार के कार्यक्रमों को दक्ष बनाने के लिए एसएसवीएस शुरू से प्रयत्नशील रहा है और समय-समय पर इनके लिए वर्कशॉप का आयोजन भी करता रहा है। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन ईशा ईशा स्वर्णकार ने किया और उन्होंने प्रदर्शनी में आए हुए एक्टिविटी से आयोजन के संबंध में उनसे राय ली। इस मौके पर प्रधान महासचिव रिंकू सोनी ने कहा इस आयोजन से स्वर्णकार समाज में उत्साह वर्धन होता है और उनकी दक्षता में वृद्धि होती है। इस मौके पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक राजू तिवारी, पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव संजय पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट, संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण वर्मा, प्रदेश महासचिव विक्रमादित्य प्रसाद, प्रदेश सचिव राजेश कुमार बर्मन, सुभाष खत्री, सहित बड़ी संख्या में आयोजन से जुड़े लोग मौजूद थे।

Related posts

पंचायत चुनाव नामांकन के चौथे दिन 421 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

ETV News 24

कोविड -19 का वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित : डीएसपी

ETV News 24

उजियारपुर लोकसभा के राजद उम्मीदवार आलोक कुमार मेहता का चुनाव कार्यालय का उद्धाटन

ETV News 24

Leave a Comment