ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

स्वर्ण व्यवसाई लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा,दो गिरफ्तार अपराधी के पास से हथियार सहित लूट का सामान बरामद

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में हुए स्वर्ण व्यवसायी लूट कांड घटना मामले में रोसड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले के रोसड़ा में लूट कांड मामले में पुलिस ने उद्भेदन किया है. वहीं अपराधी के पास से लूटे गए 4 ग्राम सोना 282 ग्राम चांदी 10 हजार नगदी समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। रोसड़ा थाना परिसर में रोसड़ा डीएसपी ने घटना को लेकर पूरी जानकारी देते हुए बताया कि रोसड़ा शहर के गुदरी बाजार के स्वर्ण व्यवसायी संतोष ठाकुर अपनी दुकान बंद कर स्कूटी से घर जा रहे थे। रास्ते में शारदा नगर शिव मंदिर के पास तीन चार अज्ञात अपराधियों द्वारा व्यवसाई संतोष ठाकुर पिस्टल की बट से मारकर जख्मी कर दिया। जिसके पश्चात स्कूटी एवं स्कूटी की डिक्की रखे 20 ग्राम सोना, 600 ग्राम चांदी, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, पहचान पत्र,सामान लूट लिया था। अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की थी। एवं कुछ दूर जाने के बाद लूट की स्कूटी से सामान निकालकर अपराधी स्कूटी फरार हो गए। घटना के बाद समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर रोसड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में घटना के उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया था। इसके बाद पुलिस ने लगातार छापेमारी कर दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी के पास से 4 देसी कट्टा,1पिस्टल,1 गोली 3 मोबाइल सहित लूट का सामान बरामद कर लिया । घटना में संलिप्त अन्य फरार अपराधी के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही हैं।

Related posts

चौथे चरण में शिक्षा विभाग के कर्मियों ने लगवाया कोरोना का टीका

ETV News 24

समारोह पूर्वक सेवानिवृत्त शिक्षक को दी गई विदाई

ETV News 24

समस्तीपुर:-राजद सुप्रीमों को जमानत मिलते ही राजद समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी है:-फैज

ETV News 24

Leave a Comment