ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

आइसा पूसा कमिटी का विस्तारित बैठक संपन्न

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*#पूसा प्रखंड में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग में सदस्यता अभियान चलाकर आइसा पूसा प्रखंड सम्मेलन को सफल बनाने के लिए तैयारी शुरू:- आइसा*

*#मिथिला वि०वि० दरभंगा में आयोजित नई शिक्षा नीति 2020 वापस लेने को लेकर सर्वजनिक शिक्षा बचाव कन्वेंशन में पूसा से दर्जनों छात्र होंगे शामिल:- रौशन*

आज आइसा प्रखंड कमिटी की विस्तारित बैठक उच्च माध्यमिक विद्यालय, पूसा में आइसा प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार के अध्यक्षता व प्रखंड कार्यकारिणी सचिव तुषार कुमार के संचालन एवं पार्टी प्रखंड सचिव अमित कुमार के पर्यवेक्षण में आयोजित किया गया।

बैठक में पिछले कार्यों की समीक्षा एवं आगामी कार्यभार के तहत कई निर्णय लिया गया। स्कूल कमिटी एवं कॉलेज कमिटी की बैठक कर संगठन को धारदार बनाने एवं सदस्यता के 1000 हजार के लक्ष्य को पूरा करने के साथ आगामी महीने में प्रखंड सम्मेलन को सफल बनाने, 10 नवंबर को मिथिला वि० वि० दरभंगा स्थित केंद्रीय पुस्तकालय के समक्ष नई शिक्षा नीति 2020 को वापस लेने को लेकर सार्वजनिक शिक्षा बचाओ कन्वेंशन में दर्जनों छात्र को पूसा से भागीदारी करने का निर्णय लिया गया हैं।

आइसा प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने बिना संसद में बहस किए, राज्य सरकार और शिक्षाविदों, छात्रों से संवाद किए ही नई शिक्षा नीति 2020 देश पर थोप दी है। नई शिक्षा नीति के जरिए सर्वजनिक शिक्षा एवं शिक्षण संस्थानों को भी बाजार के हवाले करने में लगी हुई है। यह नई शिक्षा नीति गरीब, मध्यमवर्गीय एवं आदिवासी समुदायों को शिक्षा से बेदखल करने एवं असमानता को बढ़ावा देने वाली नई दस्तावेज है। जिसके जरिए मिथिला विश्वविद्यालय में भी सीबीसीएस को लागू कर दिया गया और उसके अनुरूप भारी-भरकम फीस ली जाती है लेकिन विभागों एवं विश्वविद्यालय से लेकर महाविद्यालय में मूलभूत सुविधा नदारद है।

आइसा कार्यकारिणी प्रखंड सचिव तुषार कुमार ने शिक्षाविदों, अभिभावकों एवं छात्रों से नई शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ मुखर होने एवं 10 नवंबर को मिथिला विश्वविद्यालय स्थित सेंटर लाइब्रेरी के समक्ष आयोजित सार्वजनिक शिक्षा बचाओ कन्वेंशन में भाग लेकर सफल बनाने की हैं।

बैठक में उपस्थित प्रखंड कमिटी सदस्य सह महाविद्यालय प्रतिनिधि रिचा कुमारी, पंकज कुमार प्रखंड सह-सचिव अंजली कुमारी, प्रखंड उपाध्यक्ष चंदन कुमार प्रखंड कमिटी सदस्य सचिन कुमार, अनामिका कुमारी, सोनी कुमारी आदि उपस्थित थे!

Related posts

बिहार यूथ फेडरेशन के तत्वावधान में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित

ETV News 24

अमरेश कुमार हत्याकांड के आरोपितों को पकड़ने में सुस्त बनी पुलिस

ETV News 24

समस्तीपुर में जहाँ- तहाँ नाला उड़ाही करने के बजाय एक तरफ से नाला उड़ाही हो-सुरेंद्र

ETV News 24

Leave a Comment