ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर घाटों पर भीड़ एक दो जगह छिटपुट घटना

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर मंगलवार की सवेरे से कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान को लेकर प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी लखोटिया गंगा घाट भागीरथपुर वासुदेवपुर रामपुरा बिरौली सोमनाहा घाट झहुरी बागमती कलोजर घाट त्रिमोहन घाट जटमलपुर घाट आदि जगहों पर गंगा स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखी गई। स्थानीय लोगों के द्वारा घाटों पर विधि संधारण की जा रही थी वहीं दूसरी ओर झहुरी व रामपुरा घाट नाच तमाशा का आयोजन किया गया था। नाच के दौरान दोनों जगहों पर काफी झड़प हुई। ग्रामीणों ने झहूरी घाट पर स्टेज पर चढ़कर मर्यादा का उल्लंघन करने वाले नाच में उपस्थित लोगों को डराने को लेकर जमकर पिटाई करते हुए छोड़ दिया। इस संबंध में पंचायत के प्रतिनिधियों ने बताया कि बुधवार को इसको लेकर गांव में पंचायत होगी। जगह-जगह दोनों थाना की पुलिस गस्ती में देखी गई।

Related posts

अचानक आग लग जाने कई घर जलकर राख, लाखों का नुकसान

ETV News 24

बिहार राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर जदयू के जिला अध्यक्ष अश्वमेध देवी के चयन लोगों ने बधाई दी

ETV News 24

थाना अध्यक्ष से प्रभारी प्रधानाध्यापक ने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई

ETV News 24

Leave a Comment