ETV News 24
बिहारसुपौल

अचानक आग लग जाने कई घर जलकर राख, लाखों का नुकसान

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत कोरियापट्टी पश्चिमी पंचायत के नाड़ी टोला वार्ड नं0 2, की है।
पीड़िता ने बताया की अचानक घर में आग लग गई।
जिसमें 11,गरीब महादलित घर जलकर राख हो गया।
घर में रखे सामान अनाज, कपड़ा, जेवर, साइकिल, पंखा, रुपया, फर्नीचर,बकरी, जरूरी कागजात सभी जलकर राख हो गया।
गरीब महादलित परिवार का लाखों का नुकसान हो गया।
आग पर काबू दमकल एवं ग्रामीणों के द्वारा पाया गया।
त्रिवेणीगंज CO, दिनेश प्रसाद, ने बताया की महादलित परिवारों का घर जल गया है।
जिसमें लाखों का नुकसान हो गया है।
जो सरकारी मुआवजा है सभी को मिलेगा।
वहीं तत्काल घर से बेघर उन गरीब महादलित परिवारों को सहायता के रूप में प्रमुख बीबी रुखसाना, के पति मो0 शमीम,के द्वारा मुड़ी, चुरा, गुड़,खाने के लिए दिया गया।

Related posts

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या,ग्रामीणों ने हसनपुर- सखवा पथ जाम कर काटा बवाल

ETV News 24

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय का वर्चुअल छात्रनेता सम्मेलन का आयोजन

ETV News 24

सीडीपीओ ने किया कई आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण घर में आंगनवाड़ी केंद्र नहीं चलाने का सख्त निर्देश

ETV News 24

Leave a Comment