ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

जिला उद्योग समस्तीपुर में मेगा क्रेडिट कैंप का हुआ आयोजन

*उद्यमी बंधु पोर्टल पर अपडेट करें अपनी उपयोगिता:-तकनीकी निदेशक उद्योग विभाग पटना।*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

जिला उद्योग केंद्र समस्तीपुर के परिसर में मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया जिसमें उद्योग विभाग एवं बैंकों के सहयोग से जिला में संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना, मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, केसीसी, एनिमल हसबेंडरी योजनाओं के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र निदेशक, तकनीकी विकास, उद्योग विभाग, बिहार, पटना एवं जिला पदाधिकारी समस्तीपुर द्वारा वितरित किया गया। सभी बैंकों द्वारा बताया गया कि 65.33 करोड़ ऋण की राशि वितरित किया गया है। जबकि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अंतर्गत 180 लाभुकों को द्वितीय किस्त कुल 07.20 करोड़ रुपए का स्वीकृति पत्र लाभुकों के बीच वितरित किया गया।
इस मेगा क्रेडिट कैंप में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा अनुरोध किया गया कि जितने भी लाभुकों को स्वीकृति पत्र वितरित किया गया है उनका राशि जल्द ही स्वीकृत कर भेज दें साथ ही लाभुकों से कहा गया कि वे राशि का परियोजना के अनुरूप उपयोग कर उपयोगिता शीघ्र जमा करें ताकि अगली किस्त हेतु राशि शीघ्र जारी किया जा सके। साथ ही साथ जिला पदाधिकारी द्वारा साइबर फ्रॉड से बचते हुए डिजिटल बैंकिंग का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।
निदेशक, तकनीकी उद्योग विभाग द्वारा विभाग में संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना/ मुख्यमंत्री उद्यमी योजना/ पी0एम0एफ0एम0ई0 योजना आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया तथा उद्यमी योजना के लाभार्थियों को पोर्टल पर अपलोड करने हेतु प्रेरित किया। इस मौके पर जिला के अग्रणी बैंक प्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा कि अग्रणी बैंक के नाते इस जिले के प्रत्येक व्यक्ति के विकास में यूनियन बैंक पूर्णता सहयोग कर रहा है और करेगा। क्षेत्र प्रमुख स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, समस्तीपुर ने अपने संबोधन में कहा कि बैंक सभी अच्छे ग्राहकों को ऋण देना सुनिश्चित कर रहा है। ग्रामीण बैंक के क्षेत्र प्रमुख ने कहा कि इस जिले के विकास में हम पूर्णतः सहयोग कर रहे हैं। हमारा सीडी रेसियो अधिक है। अग्रणी जिला प्रबंधक महोदय ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी बैंकों से आग्रह किया कि सामाजिक सुरक्षा योजना में ज्यादा से ज्यादा लोगों को इससे आच्छादित करें। इस मौके पर उप विकास आयुक्त, समस्तीपुर, अपर समाहर्ता, वरिय समाहर्ता, सभी बैंकों के जिला समन्वयक उद्योग ऋण मेला में उपस्थित रहे, वहीं आयोजन में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने वाले में जिला उद्योग विस्तार पदाधिकारी राजेश कुमार, जितेंद्र कुमार, अंकित कुमार, मिथिलेश कुमार, धीरज कुमार जिला उद्योग महाप्रबंधक नवल किशोर सिंह के साथ उद्योग विभाग के कई कर्मी डटे थे।

Related posts

भोजपुर एसपी हरकिशोर_राय का हुआ तबादला राकेश_दुबे होंगे भोजपुर जिले के नए एसपी

ETV News 24

मारवाड़ी बाजार में हुए गोलीबारी में घायल जिंदिगी मौत से जूझ रहे है,दर्जनों पर किया गया Fir

ETV News 24

शार्ट सर्किट से तार जलने से ट्रांसफार्मर खराब

ETV News 24

Leave a Comment