ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

मुख्य सचिव बिहार सरकार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर : गुरुवार को मुख्य सचिव बिहार सरकार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के निर्णय के आलोक में राज्य में अन्य पिछड़े वर्गों को नगर निकाय में आरक्षण हेतु एएन सिन्हा सामाजिक अध्ययन संस्थान के द्वारा सर्वे किया जाना है। जिसके लिए संस्थान द्वारा सर्वे हेतु नियुक्त प्रगणकों का प्रशिक्षण समाहरणालय समस्तीपुर स्थित सभागार में आयोजित किया गया। यह प्रगणक सैंपल सर्वे हेतु चुने गए वार्ड के 50 घरों में जाकर संस्थान द्वारा तैयार की गई प्रश्नावली के आलोक में सूचना एकत्रित कर संस्थान द्वारा प्रतिनियुक्त मास्टर रिसोर्स पर्सन को हस्तगत कराएंगे।
जिसके आधार पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के स्तर पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। इस क्रम में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में संस्थान के परियोजना निदेशक ने वीसी के माध्यम से विस्तृत जानकारी सभी संबंधित को दी। इस कार्यक्रम में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य भी उपस्थित होकर इस कार्य से संबंधित दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी समस्तीपुर, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी नगर निकाय के बीएलओ, विशेष कार्य पदाधिकारी, एएन सिन्हा इंस्टीच्यूट के प्रतिनिधि इत्यादि उपस्थित थे।

Related posts

राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट पहुंचे बर्मा-गांव ग्रामीणों ने फूल मालाओं पहनाकर किया स्वागत

ETV News 24

वार्ड सदस्य की हत्या को ले थाने में प्राथमिकी दर्ज

ETV News 24

भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ पदाधिकारी के घर नाटकीय ढंग से चोरी, चाचा ने दर्ज कराई प्राथमिकी

ETV News 24

Leave a Comment