ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

रोसड़ा में आंगनवाड़ी सेविका की दबंगई,केंद्र संख्या 169 पर फर्जीवाड़े की भरमार,खाने में मिला पिल्लु

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

रोसड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भरवारी पंचायत अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 169 पर बच्चों को खाने में दिया गया पिल्लू वाला सब्जी। बताते चलें कि केंद्र संख्या 169 के सेविका का दबंगई चरम पर है। यह वहीं केंद्र हैं जहां सिर्फ अनियमिताता ही अनियमितता हैं जिसकी जांच रोसड़ा सीडीपीओ के द्वारा किया गया जिसमे पाया गया कि एक ही माता पिता को 3 तीन बच्चें हैं वो भी सिर्फ़ एक एक महीने के अंतर पर जो आश्चर्य की बात है। ऐसे कोई एक मामला नहीं था बल्कि कई ऐसे मामले देखने को मिला जिससे अनियमितता की भरमार साफ हो गई। जो बच्चा आज तक जन्म ही नहीं लिया हैं उस बच्चे के नाम पर फर्जीवाड़ा कर सेविका द्वारा लूट खसूट की जा रही हैं। वहीं इस केंद्र का सरकारी भवन रहते हुए यहां निजी अपने घर से आंगनवाड़ी केंद्र का संचालन किया गया। इस केंद्र की अनियमिता से यह भी साफ हो गया कि इस केंद्र पर जांच के नाम पर महिला प्रेवेक्षिका नीतू कुमारी जब भी वहां पहुंची उन्हें सिर्फ अपने हिस्से की कमीशन से मतलब रहता था। इसी कारण से सेविका के पंजी में सिर्फ फर्जी ही फर्जी था जो कभी भी एलएस नीतू कुमारी को नहीं दिखा। वहीं सेविका खुलेआम यहां तक बोलती हैं कि एलएस से लेकर डीपीओ आईसीडीएस तक मैं पैसा देती हूं इसलिए मैं अपने मर्जी से काम करती हूं। मेरे ऊपर कोई भी पदाधिकरी कोई कारवाई नहीं करेगा।सभी को मुझसे पैसा मिलता हैं। अब देखना यह है कि इस गंभीर मामले में पदाधिकारियों द्वारा क्या कारवाई की जाती है। वहीं इस कारवाई की जद में एलएस नीतू कुमारी भी है। सीडीपीओ से पूछने पर उन्होंने बताया कि इस संबंध में जांच रिर्पोट रोसड़ा SDO ब्रजेश कुमार एवं डीपीओ आईसीडीएस को भेज दिया गया है। इस गंभीर मामले में सेविका का चयनमुक्त होना तय माना जा रहा हैं।

Related posts

संयुक्त किसान मोर्चा के राज्यव्यापी आह्वान पर भाकपा माले ने किया प्रतिरोध मार्च, पीएम-गृह मंत्री का किया पुतला दहन

ETV News 24

भाजपा नेता राजेन्द्र सिंह सिंह द्वारा क्रिकेट मैच का उद्घाटन

ETV News 24

युवक रात में सोया बिछावन पड़ ही मौत , परिजनों में मचा कोहराम , पुलिस शब को ले पोस्टमार्टम में भेजी

ETV News 24

Leave a Comment