ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

शांति एवं सौहार्दपूर्ण छठ संपन्न कराने को प्रशासन बुलाये सर्वदलीय बैठक- बंदना

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*अधिकारियों को स्मार-पत्र देकर पोखर की सफाई, छिड़काव, पहुंचपथ, बैरिकेटिंग कराने की माले ने की मांग*

*माले टीम ने छठी पोखरों का निरिक्षण कर समस्याओं को किया चिंहित*
*आइसा, इनौस, किसान महासभा के कार्यकर्ता छठ घाट पर निभाएंगे स्वयंसेवक की भूमिका!

शांति, सौहार्दपूर्ण एवं पवित्र छठ पर्व मनाने को लेकर सोमवार को भाकपा माले की टीम ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, संजीव राय, मंजीत कुमार, श्यामबाबू सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, कुशेश्वर शर्मा समेत अन्य स्थानीय लोगों को साथ लेकर मोतीपुर सब्जीमंडी स्थित छठीआरी पोखर, पांडे पोखर, आहर, रहीमाबाद, भेरोखरा, हरिशंकरपुर बघौनी समेत नगर परिषद एवं प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न पोखर का निरिक्षण कर वहाँ विद्मान समस्याओं को चिंहित कर स्मार-पत्र कार्यपालक पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को सौंपकर समस्याओं का समाधान यथाशीघ्र कराने की मांग माले प्रतिनिधिमण्डल ने किया!
माले नेताओं ने कहा कि मोतीपुर सब्जीमंडी स्थित छठिआरी पोखर समेत कई अन्य पोखर में जलकुंभी समेत अन्य जलिए पौधा पोखर में फैला हुआ है. पोखर एवं आसपास के क्षेत्रों में गंदगी का अंबार है. घाट पर पहुंच पथ का आभाव है. ऐसी स्थिति में पोखर पर छठ कर पाना असंभव है,
माले नेत्री बंदना कुमारी ने छठ किये जाने वाले तमाम पोखर की सफाई कराने, ब्लिचिंग एवं कलीचूना का पानी में छिड़काव कराने, पहुंचपथ, प्रकाश व्यवस्था, घाट की गहराई मापकर बैरिकेटिंग कराने, ऐंबुलेंस, नाव की व्यवस्था समेत छठ के दौरान मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल तैनात रखने, मोतीपुर मंडी स्थित छठियारी पोखर पर पटाख़ों से नुकसान से बचाने के लिए अग्निशामक गाड़ी उपलब्ध करवाने आदि की मांग प्रशासनिक अधिकारियों से की है! माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शांति एवं सौहार्दपूर्ण छठ संपन्न कराने को लेकर माले, आइसा, इनौस, किसान महासभा के कार्यकर्ता छठ घाट पर स्वयंसेवक की भूमिका में छठ व्रती को सहयोग करेंगे!

Related posts

कोरोना से पटना के सबसे बड़े हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रभात का निधन, हैदराबाद में अस्पताल में हुई मौत

ETV News 24

नेताजी के 125 वी जयंती पर बोस सेना सह मानव अधिकार मिशन ने कंबल वितरण समारोह का किया आयोजन

ETV News 24

अद्वितीय स्वर कोकिला भारत रत्न लता जी के साथ एक युग का अंत- डॉ शंभू कुमार

ETV News 24

Leave a Comment