ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

सिंघिया:आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चे स्लेट-पेंसिल की जगह लाते हैं खाने को थाली कटोरा,हरदिया में सीओ की जांच में अनियमितता उजागर सिंघिया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला सिंघिया प्रखंड अंतर्गत हरदिया पंचायत में बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा के साथ ही संतुलित आहार देने को लेकर संचालित आंगनबाड़ियों की स्थिति काफी खराब है। अधिकांश केन्द्रों का अपना भवन नहीं हैं। केंद्र पर पढ़ाई देने को लेकर कोई माहौल ही नहीं रहता है।केंद्र पर बच्चे पढ़ाई को स्लेट-पेंसिल,काॅपी कलम न लाकर अपने साथ घर से खाने को ले सिर्फ थाली कटोरा लाते हैं। इसकी खुलासा तब हुए जब सीओ अरूण कुमार गुरुवार को पंचायत में विभिन्न योजनाओं की जांच के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-182 पर पहुंचे।सीओ ने वहाँ का माहौल देखकर भौचक रह गए।केंद्र पर उपस्थित सेविका यास्मीन प्रवीण ड्रेस में नहीं थी और न कोई बच्चे ही ड्रेस में थे। कई बच्चे गंजी व गन्दे पेंट पहने थे। बच्चों को बैठने के लिए भी समुचित व्यवस्था नहीं था।जांच के समय केंद्र पर केवल 18 बच्चे उपस्थित थे।बच्चे स्लेट-पेंसिल और काॅपी कलम के बदले घर से थाली कटोरा लेकर आते हैं।सीओ ने बच्चों से ए फोर, बी फोर आदि पूछे जिसका जबाव किसी बच्चे ने नहीं दिया।जिस पर सीओ अरूण कुमार ने उपस्थित सेविका को कड़ी फटकार लगाते हुए केन्द्र का संचालन सही ढंग से व माहौल सुधारने की हिदायत दिए। उन्होंने सेविका से बच्चो कों हर हाल में सन्तुलित आहार के साथ ही अच्छी प्रारंभिक शिक्षा देने का निर्देश दिए। वहीं सीओ ने प्राथमिक विद्यालय बहदुरा का भी निरीक्षण किया, जहाँ पेयजल ,शौचालय की व्यवस्था लचर हालत में व कई क्लास रूम में बिजली की कनेक्शन नहीं देख बिफरे और मौके पर मौजूद एचएम पंकज कुमार से पेयजल को लेकर खराब पड़े चापाकल ठीक व क्लास रूम में बिजली कनेक्शन अविलंब करवाने का निर्देश दिए।सीओ ने इसके अलावे पंचायत में संचालित विकास कार्यों में मनरेगा योजना, आवास योजना, नल जल योजना, जन वितरण दुकान , पंचायत भवन आदि का भी जायजा लिया।मौके पर पंचायत सचिव सुधाकर सिंह, आवास सहायक श्री राम सिंह, रोजगार सेवक उमेश गिरी आदि के अलावे कई जन प्रतिनिधि मौजूद थे।

Related posts

10 लीटर महुआ एवं 28 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ तीन जेल

ETV News 24

गांव ग्राम में विद्युत विभाग द्वारा फैलाया हुआ जाल क्षेत्रवासियों के लिए जान का जंजाल बन गया है

ETV News 24

40 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ETV News 24

Leave a Comment