ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

कल्याणपुर लालबाबू हत्या मे 3 गिरफ्तार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर :-शाम करीब 06.00 बजे श्री सुरेन्द्र राय पिता राजेन्द्र राय ग्राम – वॉकीपुर थाना- कल्याणपुर जिला समस्तीपुर के पुत्र लाल बाबु कुमार उम्र करीब 32 वर्ष को घर से बुलाकर अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया गया ।
जिस संबंध में सुरेन्द्र राय के लिखित प्रतिवेदन के आधार पर कल्याणपुर थाना काड संख्या 313 / 2022 दिनांक 07.10.2022 धारा -302 / 34 भा ० द ० वि ० एवं 27 आर्म्स एक्ट अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध दर्ज हुआ । घटना की सूचना प्राप्त होते ही काण्ड के उद्भेदन एवं काण्ड में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक , समस्तीपुर के निर्देशन मे मोo सेहबान हबीब फाकरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर समस्तीपुर के नेतृत्व में एक SIT टीम का गठन किया गया । SIT टीम द्वारा घटना के बाद मानवीय / तकनिकी आसूचना एवं अनुसंधान के आधार पर आज दिनांक- 13.10.2022 को घटना में संलिप्त अपराधकर्मी 1. अमित कुमार पिता – बीरबल राय ग्राम मनियारपुर थाना- वारिसनगर जिला समस्तीपुर 2. अभिनन्दन कुमार पिता रामनाथ सहनी ग्राम मनियारपुर थाना – वारिसनगर जिला समस्तीपुर को अवैध आग्नेयास्त्र / गोली एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के पास से बरामद अवैध आग्नेयास्त्र एवं गोली वगैरह के संबंध में अलग से काण्ड दर्ज किया जा रहा है । पुछताछ करने पर अपराधी अमित कुमार राय एवं अभिनन्दन कुमार घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि प्रियंका कुमारी पिता विरेन्द्र राय ग्राम – बाकीपुर थाना कल्याणपुर अपने पति विजय कुमार के साथ रहना नहीं चाहती थी और न ही अपने ससुराल जाना चाहती थी , जिस कारण प्रियका कुमारी के कहने पर उसके पति की हत्या कराने की साजिश रची । अमित कुमार राय , अभिनन्दन कुमार मिलकर प्रियंका कुमारी के पति की हत्या करने के लिए बाहर का शुटर बुलवाया अभिनन्दन कुमार मुंगेर मोटर साईकिल से जाकर घटना करने के लिए आग्नेयास्त्र एवं गोली लाया । मृतक लालबाबु कुमार राय चाहता था कि प्रियंका कुमारी अपने ससुराल जाए , जिसके लिए प्रयासरत था । शुटर प्रियंका कुमारी के पति की हत्या में विफल रहे । इधर मृतक लालबाबु कुमार राय प्रियंका कुमारी को उसके ससुराल भेजना चाहता था , इसी कारण लालबाबु कुमार राय को रास्ता से हटाने के उद्देश्य से प्रियंका कुमारी के कहने पर अमित कुमार राय अभिनन्दन कुमार द्वारा बुलाये गये शुटर के साथ मिलकर घटना के दिन अमित कुमार राय , अभिनन्दन कुमार एवं अन्य दो अपराधी मिलकर मृतक लालबाबू कुमार राय को घर से बुलाकर घटनास्थल पर गोली मारकर हत्या कर फरार हो गये । उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अपराधी अमित कुमार मृतक लाल बाबू कुमार का अपना बहनोई है । गिरफ्तार अपराधी 1. प्रियंका कुमारी 2. अमित कुमार राय एवं 3. अभिनन्दन कुमार पुछताछ करने पर घटना में अपने अलावा सलिप्त अन्य अपराधकर्मी का नाम बताया है । गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम एवं पता 1 प्रियंका कुमारी पिता- विरेन्द्र राय ग्राम बाँकीपुर पति – विजय कुमार राय ग्राम – रमौली थाना हायाघाट जिला – दरभंगा ।
2 अमित कुमार पिता- बीरबल राय ग्राम मनियारपुर थाना- वारिसनगर जिला – समस्तीपुर ।

3 अभिनन्दन कुमार पिता रामनाथ सहनी ग्राम मनियारपुर थाना- वारिसनगर जिला समस्तीपुर । अपराधकर्मियों के पास से बरामद सामान 1 पिस्टल SIT टीम में शामिल पदाधिकारी / कर्मी : देशी कट्टा जिन्दा गोली मोटर साईकिल मोबाईल 01 ( एक ) 01 ( एक ) 11 ( ग्यारह ) चक 01 ( एक ) 03 ( तीन ) T 01 मो ० सेहवान हबीब फखरी , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सदर समस्तीपुर 02. पु ० अ ० नि ० गौतम कुमार , थानाध्यक्ष- वारिसनगर 13. पु ० अ ० नि ० अनिल कुमार , प्रभारी तकनिकी कोषाग , पुलिस अधीक्षक कार्यालय 14. पु ० अ ० नि ० संजय कुमार सिंह , तकनिकी कोषांग पुलिस अधीक्षक कार्यालय 5. पु ० अ ० नि ० अखिलेश कुमार राय कल्याणपुर थाना 6. परि ० पु ० अ ० नि ० राहुल कुमार , कल्याणपुर थ 7. सिपाही / 815 अखिलेश कुमार , तकनिकी कोषांग , पुलिस अधी ० कार्यालय 8. सिपाही / 74 प्रभात कुमार कल्याणपुर थाना रिजर्व गार्ड 9 सिपाही / 126 निरंजन कुमार , कल्याणपुर थाना रिजर्व गार्ड एवं अन्य कर्मी । 1 मौजूद थे।

Related posts

समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार ने 480 अंक प्राप्त कर 2nd टॉप किया हैं

ETV News 24

किशोर कुमार की जयंती पर हर्षा म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने मचायी धूम

ETV News 24

समस्तीपुर टंकी की गैस से चार लोग हुए बेहोश,एक की मौत

ETV News 24

Leave a Comment