ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

भूमि से बेदखल परिवार ने सड़क पर अनशन कर सड़क जाम किया

प्रियांशु के साथ शंभू कुमार शर्मा की रिपोर्ट

तमाम कागजात, पंचायत, जांच, रिपोर्ट आदि पक्ष में रहने के बाबजूद सीओ द्वारा जमीन पर कब्जा नहीं दिलाने के खिलाफ पीड़ित पक्ष राजेश्वर चौधरी, इनके फरीक अपने समर्थकों के साथ ताजपुर प्रखण्ड के कोठिया में ताजपुर- हाजीपुर मुख्य मांग को बांस- बल्ला, टेंट लगाकर मंगलवार को जाम कर दिया. मुंदीपुर निवासी पीड़ित राजेश्वर चौधरी एवं समर्थकों द्वारा कोठिया मुख्य मार्ग जाम को बंगरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, मजिस्ट्रेट रंजीत चौधरी, मुखिया धर्मेंद्र चौरसिया, माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, भाकपा के रामप्रीत पासवान आदि के पहल पर करीब तीन घंटे बाद 18 अक्टूबर को दोनों पक्षों के कागजात देखकर पीड़ित को सौंपने से संबंधित लिखित समझौता के बाद माले के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह एवं मुखिया धर्मेंद्र चौरसिया ने राजेश्वर चौधरी को जूस पिलाकर आमरण अनशन सह सड़क जाम समाप्त कराया. पीड़ित राजेश्वर चौधरी ने कहा कि यदि 18 अक्टूबर को जमीन मुझे नहीं सौंपा गया तो पुनः आंदोलन शुरू किया जाएगा.
मौके पर माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि अंचल में भूमाफियाओं का बोलबाला है. अंचल कार्यालय भूमाफिया को तरजीह देती है. आम आवाम परेशान है. इससे कानून- व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो रही है. जमीन पर कब्जा जमाने को लेकर लड़ाई-झगड़ा, मारपीट से लेकर हत्या तक हो रही है. जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर भूसमस्या का समाधान करने की व्यवस्था करे अन्यथा भाकपा माले महागठबंधन दलों के साथ मिलकर आंदोलन शुरू करेगी.
करीब तीन घंटे से अधिक सड़क जाम रहा. सड़क के दोनों ओर गाड़ियों का तांता लगा रहा. राहगीर परेशान रहे।

Related posts

कल्याणपुर समस्तीपुर दरभंगा राजकीय 50सड़क के थाना से पीछे वर्षा को लेकर मुख्य सड़क घ्वस्त हो गई है

ETV News 24

212 बोतल विदेशी शराब के साथ चार युवक गिरफ्तार

ETV News 24

सीओ ने मृतक के आश्रितों को दिया आपदा के तहत चेक

ETV News 24

Leave a Comment