ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

ग्रीन ऑटो रिक्शा चालकों ने किया सड़क जाम

*सीएनजी नहीं मिलने के कारण किया समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य सड़क एस एच 50 जाम!*

*बिजली आपूर्ति बाधित है इसलिए सीएनजी मशीन नहीं चल चल पा रही- पेट्रोल पंप मैनेजर!*

*33 हजार में तकनीकी फाॅल्ट के कारण बिजली आपूर्ति में उत्पन्न हुई बाधा- कनिय अभियंता!*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरसिंहपुर चौक स्थित मां भवानी फ्यूल पंप के सामने आक्रोशित ग्रीन ऑटो रिक्शा चालकों ने समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य सड़क राजकीय राजमार्ग 50 को जाम कर दिया। जाम करीब 1 घंटे तक रहा, स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों और पुलिस के काफी समझाने के बाद ऑटो रिक्शा चालक जाम हटाने को राजी हुए। बता दें कि आज सुबह तड़के से ही इलाके में विद्युत आपूर्ति बाधित थी, इस कारण सीएनजी मशीन नहीं चल पा रही थी, जिससे धीरे धीरे पेट्रोल पंप पर सीएनजी द्वारा चलित वाहनों की संख्या बढ़ने लगी, थोड़ी ही देर में वाहनों की संख्या सैकड़ों में तब्दील हो गई। ज्ञात हो कि मुसरीघरारी से लेकर जटमलपुर तक जितने भी वाहन चालक हैं वह सीएनजी बिरसिंहपुर से ही भरवाते हैं जिस कारण वहां भीड़ लगी। ज्यादा समय लगता देख ग्रीन ऑटो रिक्शा चालकों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों के काफी समझाने के बाद ऑटो रिक्शा चालकों ने जाम हटाया। वहीं कल्याणपुर विद्युत आपूर्ति विभाग के कनिया अभियंता कुणाल कुमार ने बताया कि सुबह से ही 33 हजार में तकनीकी खराबी होने के कारण विद्युत बाधित है ठीक किया जा रहा है कुछ देर में बिजली बहाल कर दी जाएगी।

Related posts

मथुरापुर ओपी प्रभारी मोहम्मद खुशबूदीन बने पुलिस इंस्पेक्टर लोगों ने दी बधाई

ETV News 24

श्री 108 मनोकामना महावीर मंदिर सोरमार के प्रांगण में चौथेदिन वेदिका पुजन के साथ सभी देवताओं को 551 कलश के साथ दुध, श्री फल, छाल, भस्म, सहित नदियों के जल से दिव्य स्नान करा कर मंदिर में प्रवेश कराया गया साथ ही अग्नि स्थापन किया गया

ETV News 24

ट्रेनों में हो रहीं प्रवासी मजदूरों की मौतों के खिलाफ़ इनौस कार्यकर्ताओं ने धरना- प्रदर्शन किया

ETV News 24

Leave a Comment