ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

दावथ निर्वाचन भवन से चुनाव चिन्ह का आवंटन प्रत्याशियों के बीच किया गया

रोहतास ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार सिंह के साथ दावथ से चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट

दावथ (रोहतास) दावथ निर्वाचन भवन के द्वारा रविवार को नगर पंचायत कोआथ चुनाव में भाग ले रहे विभिन्न पदों के अभ्यर्थियों को चुनाव ;प्रतीक( चिन्ह )आवंटित किया गया।दावथ बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी शिवेश कुमार सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रथम चरण के तहत नगर पंचायत कोआथ में आगामी 10 अक्टूबर को चुनाव कराया जायेगा।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज रविवार को मुख्य पार्षद ,उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड पार्षद सदस्यों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।मुख्य पार्षद पद के 09 अभ्यर्थियों में 1,अमित कुमार को कप प्लेट,2,अभिषेक कुमार को मोटरसाइकिल, 3,दुर्गेश प्रसाद को नल, 4, निवर्तमान मुख्य पार्षद धर्मेंद्र चौधरी को ताला चाबी,5,बाबर सुल्तान को टमटम,6,बीजू चौधरी को प्रेशर कुकर, 7,मनमोहन गोपाल को सिलाई मशीन ,8,सच्चितानंद सिंह को कबूतर व 9,सुषमा कुमारी को चरखा वहीं उप मुख्य पार्षद पद के प्रत्याशियों के 14 अभ्यर्थियों में खुशबू कुमारी को गेहूं की बाली, गजला खातून को पीतल का पत्ता, गुड़ी देवी को घड़ा,जिन्नत खातून को चश्मा,नीलम कुमारी को कुल्हाड़ी,नीतू देवी टेबल पंखा, नुजहत परवीन को तितली,पुष्पा देवी को पानी का जहाज, फरहीन बानो को आम,मीना देवी को स्कूटर, संजू कुमारी को रोड रोलर, संध्या देवी को बकरी,सविता देवी को हाथ का ठेला ,जबकि श्वेता देवी को बत्तख चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।वही कुल 12 वार्डो के वार्ड पार्षदों के कुल 35 उम्मीदवारों के लिए विभिन्न चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।वहीं चुनाव चिन्ह मिलते ही सभी संभावित प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में घूम कर अपने-अपने मतदान के बीच अपना चुनाव चिन्ह दिखाते हुए अपने पक्ष में मतदान करने का अपील करते हुए देखे गए।

Related posts

बिक्रमगंज में डीएम ने कृषि फार्म का किया निरीक्षण

ETV News 24

शिक्षक दिवस पर अश्लील भोजपुरी गाने पर जमकर छात्राओं ने किया डांस,शिक्षक एवं छात्र छात्राओं के बीच का संबंध हुआ धूमिल

ETV News 24

सौ प्रतिशत मतदान के साथ एमएलसी चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न

ETV News 24

Leave a Comment