ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का उजियारपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर भृगुनाथ सिंह ने किया औचक निरक्षण

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

विद्यालय में 123 छात्रा के जगह 85 छात्रा ही थी उपस्थित, कई शिक्षक भी पाया गया अनुपस्थित।

समस्तीपुर जिला पदाधिकरी योगेन्द्र सिंह के आदेशानुसार जिला के सभी कस्तूरबा बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया जाना था इसी कड़ी में उजियारपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर भृगु नाथ सिंह दिनांक 18/09/2022 दिन रविवार की सुबह 7:00 बजे विद्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्होंने पाया कि विद्यालय में कई शिक्षिका अनुपस्थित थे, अनुपस्थित शिक्षिका में कुमारी तनुजा, ललिता कुमारी, गीता कुमारी शामिल है। रात्रि प्रहरी अरविंद कुमार आदेशपाल वीरेंद्र सिंह भी अनुपस्थित पाया गया।
आपको बता दें कि आवासीय विद्यालय में 24 आवर सभी शिक्षिका वह कर्मियों का रहना आवश्यक है बावजूद भारी लापरवाही देखने को मिला।
विद्यालय में नामांकित कुल 123 छात्रा की जगह सिर्फ 85 छात्राएं ही उपस्थित थी।
वही शौचालय में गंदगी देखने को मिला शौचालय की साफ-सफाई नित दिन नहीं किया जाना प्रतीत हो रहा था, आगे उन्होंने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय में शिक्षकों की कमी है।
विदित हो कि यह निरीक्षण सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक चला।
निरीक्षण में नामांकित छात्राओं के विरुद्ध वास्तविक उपस्थित, छात्राओं की संख्या, वार्डेन एवं शिक्षिकाओं की संख्या, विद्यालय की साफ-सफाई, खान-पान मेनू अनुसार, रसोईया की उपस्थिति, छात्राओं को पुस्तकों की उपलब्धता तथा आवागमन पंजी आदि की जांच की गई।

Related posts

मोतीपुर आदर्श पंचायत में चलाया गया लोहिया स्वच्छ अभियान

ETV News 24

शराब बेचने एवं पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

ETV News 24

बिक्रमगंज एसडीएम विजयंत व डीएसपी राजकुमार को ब्रम्हा कुमारी दीदी ने बांधी रक्षा सूत्र

ETV News 24

Leave a Comment