ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

लेखपाल ले रहा है किसान सम्मान निधि / ग्रामीण ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज की शिकायत

पत्रकार रामकिशोर वर्मा की कलम से

करहल मैनपुरी

*करहल तहसील में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को निमय कानून को ताक पर रख हासिल कर लेने का मामला सुर्खियों में आया है सम्मान निधि लेने वाला कोई आम नागरिक नहीं वल्कि करहल तहसील में तैनात लेखपाल विजेंद्र पांडेय पर आरोप लगा है

*करहल तहसील के ग्राम सढ निवासी पंo अवध नरेश मिश्र ने करहल तहसील में तैनात लेखपाल बिजेन्द पांडेय निवासी राजपुर पर आरोप लगाते हुऐ मुख्यमंत्री जिला अधिकारी जिला कृषि अधिकारी सहित तमाम अधिकारियों को साक्ष्य सहित शिकायत भेजी है
शिकायत पत्र में शिकायतकर्ता अवध नरेश मिश्र ने कहा है कि लेखपाल विजेंद्र पांडे ने नियम कानून को ताक पर रख प्रधानमंत्री सम्मान निधि हासिल कर रहे हैं ग्राम राजपुर की क्रम संख्या 35 पर उक्त लेखपाल का नाम अंकित है शिकायत किए जाने के बाद अभी तक लेखपाल के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है अधिकारी अपने अन्य लेखपाल को जांच सौंप मामले को लीपापोती करने में लगे हैं

शिकायत कर्ता अवध नरेश मिश्र ने प्रदेश मुख्यमंत्री योगी जी से मामले की सक्षम अधिकारी द्वारा जाॅच करने एवं दोषियों पर दंडात्मक कार्यवाही करने की माॅग की है*

*आपको बताते चलें कि करहल तहसील में तैनात लेखपाल विजेंद्र पांडे मूल रूप से करहल के ग्राम राजपुर के निवासी हैं

Related posts

सपा एमएलसी के सरकारी गनर ने खुद को मारी गोली ,अन्दर से बन्द कमरे मे मिला शव

ETV News 24

जेईई – एनईईटी परीक्षाओं के खिलाफ कांग्रेस करेगी प्रदेशव्यापी धरना वही प्रदर्शन महामारी के दौरान छात्रो के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ को लेकर बर्दास्त नहीं

ETV News 24

ग्लोबल हैंडवाशिंग डे के अवसर पर प्रा०/उच्चप्रा० विद्यालय रमवापुर कुनेहटा में अभिभावकों बच्चों को स्वच्छता एवं हाथ धुलाई

ETV News 24

Leave a Comment