ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

विश्व ओजोन दिवस

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

पन्ना पवई: विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर शिक्षक सतानंद पाठक ने छात्र छात्राओं को बताया कि
16 सितंबर को पूरी दुनिया में यह विश्व ओजोन दिवस मनाया जाता है जीवन के लिए ऑक्सीजन से ज्यादा जरूरी ओजोन है और मुक्ता इस दिवस का आयोजन करने की वजह यह है कि ओजोन परत के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ ही इसे बचाने के समाधान की ओर ध्यान एकत्रित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है इसका यही उद्देश्य है ओजोन क्या है यह ऑक्सीजन के 3 परमाणु से मिलकर बना हुआ एक ऑप्शन है गैस है जो वायुमंडल में बहुत कम मात्रा में पाई जाती है या समुद्र तट से 30 या 32 किलोमीटर की ऊंचाई पर इसकी क्षमता अधिक होती है यह तीखे गंद वाली विषैली गैस इसका आईपीसी नाम tricks John है इसका घनत्व 2.14 किलोग्राम/ मीटर क्यू होता है

Related posts

बिहार, पटना की अध्यक्षता में मद्य निषेध विभाग की समीक्षात्मक बैठक

ETV News 24

प्रधानाध्यापक की बैठक

ETV News 24

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कुढ़वा पंचायत में दी गई केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी

ETV News 24

Leave a Comment