ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

एसडीओ व बीडीओ के निर्देश का महीनों बीत जाने के बाद भी हरदिया में नहीं मिल पा रहा नल का जल

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर : जिले के सिंघिया प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना दम तोड़ रही है।हालांकि सरकार ने इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसी को ध्यान में रखकर पंचायतों में किए गये नल जल योजना व अन्य विकास कार्यों व संचालित योजनाओं को मोनिटरिंग करने के लिए विगत कुछ माह से अधिकारियों के द्वारा साप्ताहिक जांच किए जा रहे हैं। इसी क्रम में विगत कुछ माह पहले हरदिया पंचायत में एसडीओ बृजेश कुमार व इसी के कुछ दिनों के बाद बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत किए गये कार्यों का जायजा लिया। जिसमें इस पंचायत के कुल 14 वार्डों में से करीब 8 वार्डों में नल से जल का सप्लाई बंद होने की बात सामने आई। मौके पर स्थानीय लोगों ने बताया कि वार्ड 13,12, 9, 8,7 व 6 में वर्षों से नल जल सप्लाई बंद पड़े हुए हैं। इस पर एसडीओ व बीडीओ ने नाराजगी जताते हुए मौके पर पंचायत सचिव सुधाकर सिंह व संबंधित जनप्रतिनिधियों को सख्त निर्देश दिए कि हर हाल में नल से जल सप्लाई शुरू किए जाए। वहीं बीडीओ ने जांच के दौरान मौके पर मौजूद मुखिया से पंचायत के प्रत्येक वार्डों में नल जल के अनुरक्षण कार्य के लिए राशि अविलंब आवंटन का भी निर्देश दिया था, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी अब तक बंद पड़े नल से जल का सप्लाई शुरू नहीं हुए। अब स्थानीय लोगों ने वरीय पदाधिकारियों के जांच को भी खानापूरी मानने लगे हैं।

Related posts

छठ घाटों की सफाई में जुटा नगर पंचायत प्रशासन:मुख्य पार्षद

ETV News 24

मसौढ़ी में स्वच्छता के प्रतीक बन चुके ज्ञानी प्रसाद तीसरी बार सम्मानित

ETV News 24

विश्व पर्यावरण दिवस पर एक वृक्ष सौ पुत्र समान नारों के साथ किया वृक्षारोपण

ETV News 24

Leave a Comment