ETV News 24
देशनोखाबिहाररोहतास

छठ घाटों की सफाई में जुटा नगर पंचायत प्रशासन:मुख्य पार्षद

संवाददाता राजू कुमार
नोखा। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर नोखा नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा छठ घाटों की साफ-सफाई युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। समय से सभी घाटों की पूरी तरह साफ-सफाई किये जाने को लेकर नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मियों व ट्रैक्टर को लगाया गया है। नप के मुख्य पार्षद पम्मी वर्मा स्वयं साफ कार्य की निगरानी करने में जुटी रही। सोमवार को शहर के प्रमुख सूर्य मंदिर घाट , डग शिव मंदिर नहर, भलुआहीं काली मंदिर परिसर घाट,की साफ-सफाई का कार्य जायजा लिया गया। सिर्फ बेरिकेडिंग का कार्य सभी घाट पर बांकी रह गया हैं। मुख्य पार्षद पम्मी वर्मा के निर्देशन में नगर पंचायत के विभिन्न घाट की सफाई की जा रही थी। मौके पर पार्षद अवधेश चौधरी,पार्षद प्रतिनिधि टुनटुन चौधरी, श्री भगवान प्रसाद, के अलावे सफाई निरीक्षक बशिष्ठ तिवारी, सफाई जमादार सचिदानंद सिंह मौजूद थे।
मुख्य पार्षद पम्मी वर्मा ने बताया कि सोमवार से सूर्य मंदिर घाट, डग शिव मंदिर घाट, भलुआहीं काली मंदिर परिसर घाट आदि की सफाई का कार्य चलेगा। तटबंध की सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है। घाटों की सफाई के साथ-साथ घाटों तक आने वाली पहुंच पथ की भी साफ-सफाई की जा रही है ताकि व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई असुविधा ना हो सके। घाटों पर बेरिकेडिंग के साथ-साथ दंड प्रणाम देने के लिए अलग से घाट बनाये जा रहे हैं।

Related posts

तटबंध काटे जाने का विरोध

ETV News 24

नौहट्टा पुलिस ने 20 लीटर शराब के साथ कारोबारी की गिरफ्तार

ETV News 24

सूर्य मंदिर सरोवर में छठ घाट निर्माण हुआ प्रारंभ

ETV News 24

Leave a Comment