ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

9 सूत्री मांगों को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरना अनुमंडलाधिकारी के आश्वासन पर स्थगित – लोकेश

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

दंडाधिकारी के उपस्थिति में प्रभारी प्राचार्य से सात मांगों पर हुआ वार्ता, वार्ता के अनुसार मांग पूरा नहीं हुआ तो परीक्षा और आचार संहीता बाद होगा अनिश्चितकालीन आमरण अनशन – आइसा!

*15 दिनों में बैंक की व्यवस्था करने व मनोविज्ञान विभाग का पुस्तकालय पुनः स्थापित करने आश्वासन दिया प्रधानाचार्य*

आइसा समस्तीपुर कॉलेज इकाई के बैनर तले 9 सूत्री मांगों को लेकर 3 दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना आज स्नातक के परीक्षा के कारण धरना का स्थान परिवर्तन कर प्रधानाचार्य कक्ष के बगल में व्यवस्थित कर इकाई संयोजक संजीव कुमार के अध्यक्षता तथा सहसंयोजक अनिल कुमार व गौतम कुमार के संचालन में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू करने की तैयारी चल रही थी। तत्पश्चात अनुमंडल अधिकारी के आश्वासन पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी कनीय अभियंता श्री मुन्ना कुमार पांडेय के उपस्थिति में प्रभारी प्राचार्य से सात मांगों पर सकारात्मक वार्ता हुई तथा दो मांग विश्वविद्यालय से संबंधित होने के कारण विश्वविद्यालय को स्थानांतरण किया गया।

वार्ता में शामिल 5 सदस्य प्रतिनिधिमंडल आइसा जिला सचिव सुनील कुमार,पूर्व वि. वि. प्रतिनिधि मनीषा कुमारी, मनोविज्ञान विभाग के आनंद कुमार, गौतम कुमार ने बताया कि छात्र – छात्राओं को चालान व अन्य शुल्क जमा करने के लिए दूर जाना पड़ता था लेकिन अब 15 दिन के अंदर कॉलेज कैंपस में बैंक व अगले सत्र से ऑनलाइन नमकान की व्यवस्था हों जाएगा, मनोविज्ञान विभाग के कमरा वापस करने व पुस्तकालय को पुनः स्थापित करने की सहमति बनी है तथा शैक्षणिक – प्रशासनिक अराजकता को दूर करते हुए, स्नातक परीक्षा के बाद सभी छात्र संगठनों का सामूहिक बैठक कर मजबूती से लोकतांत्रिक माहौल बनाए रखने पर बात की जाएगी, छात्राओं एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला सेल का गठन कर दी गई है इसकी सूचना इस सप्ताह में जारी कर दी जाएगी और पूर्व में की गई विकास योजनाओं व एंटीरैगिंग का बोर्ड जल्द ही लगा दी जाएगी, कैंपस में बाहरी अराजक तत्व का विरोध करने एवं आंदोलन में शामिल होंगे वाले छात्र – छात्राओं के साथ गली गलौज व धमकी देने वाले पर कार्रवाई करने का आश्वासन प्रधानाचार्य ने दिया है।

आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज ने कहा कि वार्ता के अनुसार कार्य नहीं किया गया तो स्नातक परीक्षा एवं आचार संहिता के बाद छात्र संगठन आइसा उक्त मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करेगी।
वहीं आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने कहा कि वि. वि. नियमावली के विरुद्ध वरीय शिक्षक को स्थानांतरण कर छठी वरीयता वाले शिक्षक को प्रभारी प्रधानाचार्य गया उसे वापस ले तथा वरीय शिक्षक को प्रभारी प्रधानाचार्य बनाया जाए या स्थाई प्रधानाचार्य की नियुक्ति करे विश्वविद्यालय अन्यथा आंदोलन झेलने को तैयार रहें।
अंत में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को मांगों से संबंधित स्मार पत्र सौंपा।

वही धरना में उपस्थित आइसा कार्यालय सचिव राजू झा, जिला उपाध्यक्ष रौशन कुमार,दीपक यादव, जिला सह सचिव मो. फरमान, पूर्व जिला उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद पासवान, डीसी सदस्य अभिषेक कुमार, रविरंजन कुमार, सोनु कुशवंशी, सुजाता कुमारी,रानी,कुमारी विभा कुमारी, शिवानी कुमारी, अतुल कुमार, अभिषेक कुमार, आनंद कुमार, तिलक सदा इत्यादि थे।

Related posts

पहले दिन संत कबीर महाविद्यालय में दो पालियों में कराया गया प्रशिक्षण

ETV News 24

अपराध की योजना बना रहे 7 अपराधी गिरफ्तार बंदूक, पिस्टल समेत सात हथियार और 29 गोलियां बरामद कासिम बाजार थाना के संदलपुर में हुई कार्रवाई

ETV News 24

मेड़ काट कर मिट्टी डालने को लेकर हुई मारपीट में किसान जख्मी

ETV News 24

Leave a Comment