ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

प्रारंभ करें साक्षर से शिक्षित होने का सफर – डीपीओ

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर:-अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा साक्षरता रैली को डीईओ मदन राय एवं डीपीओ माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता रोहित रौशन ने हरी झंडी दिखाकर शिक्षा भवन से रवाना किया। रैली में नवसाक्षर महिलाऐं, बच्चें, शिक्षा सेवक, केआरपी, एसआरपी एवं साक्षरता कार्यालय के कर्मी ने बड़े उत्साह के साथ आर.एस.बी. इंटर विद्यालय पहुंचा। नारों की आवाज से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। विद्यालय सभागार में डीपीओ श्री रौशन ने मेंहदी, रंगोली, भाषण, क्वीज आदि प्रतियोगिता एवं विचार गोष्ठी कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के दिन हम सभी यह शपथ लें कि अपने आसपास के असाक्षर लोगों को विशेषकर महिलाएं एवं बच्चों को साक्षर करें और करने में सहयोग करें। उन्होंने अपनी देखरेख में नवसाक्षर महिलाओं एवं बच्चों की विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता कराई एवं विजेताओं को सम्मानित किया। क्विज प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रीति कुमारी मो. नगर प्रथम, अंजली रानी वारिसनगर द्वितीय तथा कुमार सेजल राज विद्यापति नगर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं क्वीज सीनियर वर्ग में समस्तीपुर के पवन राज प्रथम, सिंघिया की काजल कुमारी द्वितीय तथा ताजपुर की शैलवी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया। नवसाक्षर महिलाओं की मेंहदी प्रतियोगिता में रखो देवी, रामराजी देवी तथा शोभा कुमारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त की। रंगोली प्रतियोगिता में कृष्णा देवी, चमचम देवी तथा सोनी देवी को क्रमस: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान से सम्मानित किया। बच्चों के भाषण प्रतियोगिता में आयुषी कुमारी, सानिया प्रवीण तथा पल्लवी कुमारी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। उल्लेखनीय रहा कि डीपीओ ने इस मौके पर दो केआरपी अरुण कुमार मोहनपुर एवं प्रमिला कुमारी विद्यापतिनगर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और कुछ उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षा सेवकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर उनका मनोबल बढ़ाया। मौके पर प्राचार्य भुपनेश्वर राम, एसआरपी मधुरेन्द्र दत्त शर्मा, प्रधान लिपिक राकेश कुमार दुबे, राजीव तिवारी, मनीष प्रसाद, केआरपी रमेश कुमार, देव कुमार, कमलेश राम, संगीता कुमारी, अनिता कुमारी, रंजना कुमारी, नीरज कुमार, साधना कुमारी, सहदेव कुमार, विनोद कुमार, दीपक सम्राट, विनोद कुमार महतो, संतोष रावत एवं विभिन्न प्रखंडों के शिक्षा सेवक तथा तालिमी मरकज मौजूद थे।

Related posts

वारिसनगर में मार्क इंटरनेशनल स्कूल का हुआ भूमिपूजन

ETV News 24

सघन मास्क, वाहन चेकिंग अभियान

ETV News 24

बहन की डोली गई ससुराल, भाई की अर्थी गई शमशान

ETV News 24

Leave a Comment