ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

रामप्रकाश ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर पौधों के रोपण किया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रतापगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय घटहा मल्लाह टोला, में पर्यावरण सांसद रामप्रकाश रवि द्वारा भारत के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करने के उपरांत विद्यालय में फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधों के रोपण के साथ सभी शिक्षकों एवं बच्चों के बीच फलदार पौधे का वितरण कर पेड़ लगाने, पेड़ बचाने, प्लास्टिक के जगह कपड़े थैले का उपयोग करने,जल बचाने, विद्युत बचाने,के साथ प्रकृति अनुरूप व्यवहार कर प्रकृति संरक्षण में सहयोग करने के साथ-साथ बच्चों को पर्यावरण संरक्षण प्रति जागरूक करने का आग्रह किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नंद किशोर कुमार सिंह ने शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षक ही एक कुशल, समृद्ध राष्ट्र निर्माण के स्तंभ होते हैं ।आज का दिन शिक्षकों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। इसी दिन भारत के महान शिक्षक सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 ई को हुआ था। उसके सम्मान में यह दिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। पौधा रोपण करते हुए उन्होंने कहा कि पर्यावरण सांसद द्वारा किया जा रहा कार्य प्रशंसनीय है।यह उपहार शिक्षकों के लिए अमूल्य उपहार है। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि सभी शिक्षक गण बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए विशेष रूप से तैयार कर अपनी सहभागिता निभाएंगे। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापिका वीणा कुमारी ,शिक्षक चंदन कुमार ,रूबी कुमारी ,राजू पूर्वे ,नरेश कुमार ,अब्दुल रशीद, राघवेंद्र कुमार सहित मुखिया बोधी यादव , त्रिफूल देवी, पारो देवी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री रवि द्वारा प्रतापगंज के अलावा छातापुर प्रखंड के कई निजी संस्थानों एवं विद्यालयों में भी पौधारोपण एवं वितरण किया गया।

Related posts

कल्याणपुर वार्ड 2 में 1 माह से नल जल का जल वार्ड वासियों को मुअसर नहीं, तपती गर्मी में पानी के लिए तरसते हैं लोग

ETV News 24

कक्षा 6 से 12 अन्य पिछड़ा वर्ग बालिकाओं की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 14 सितंबर से प्रतियोगिता की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे डीएम दिए आवश्यक निर्देश

ETV News 24

शादी के झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोपी समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी के लिए आइसा का प्रतिरोध सभा

ETV News 24

Leave a Comment