ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

शिक्षा के प्रति समर्पण का सम्मान : दलसिंहसराय में 300 गुरुजनों का सम्मान

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

दलसिंहसराय। बच्चों का भविष्य गढ़ने के साथ ही उन्हें समाजिक सरोकार से जोड़ने को लेकर पूरी शिद्दत के साथ सदा प्रयत्नशील रहने वाले शिक्षकों का सम्मान वास्तव में शिक्षा के प्रति उनके समर्पण का सम्मान है। इसी कड़ी में रविवार को दलसिंहसराय टेक्निकल आईटीआई के प्रांगण में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित हुई। इसमें सरकारी व निजी स्कूलों, कालेजों में कार्यरत 300 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। संस्था के निदेशक ई. अमित अभिषेक, भाजपा नेता रंजीत निर्गुणी, अभिनेता अमिया कश्यप, जिप सदस्य सुनीता शर्मा, उजियारपुर प्रमुख रिंकी देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इसकी शुरुआत की। कलाकारों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। लोक गीत, भजन, ग़ज़ल व नृत्य के माध्यम से शिक्षकों का मनोरंजन किया। इसमें डांस क्लास की छात्राओं ने अपनी सुंदर नृत्य की प्रस्तुति से लोगों की तालियां बटोरी। शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र, चादर व उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया। निदेशक ई. अभिषेक ने कहा कि जब तक समाज में शिक्षकों को उचित मान-सम्मान नहीं मिलेगा और शिक्षकों के द्वारा दिए गए ज्ञान को अपने जीवन में शामिल नहीं करेंगें, तब तक समाज के उत्थान व समुचित विकास संभव नहीं है। मौके पर संचालन सत्संग भरद्वाज, समाजसेवी राकेश कुमार, प्रबंधक धीरज झा अनुदेशक मुकुल चौधरी, राजकुमार चौधरी,प्राचार्य विनोद कुमार, समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Related posts

रोहतास एसपी ने किया 34 सदस्य एंटी लिकर टास्क फोर्स का गठन

ETV News 24

भाजपा परिवार ने किया वृक्षा रोपण

ETV News 24

कल्याणपुर भाकपा माले ने दी आंदोलन की चेतावनी

ETV News 24

Leave a Comment