ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बारिश के कारण सड़क पर जलजमाव , लोगों में आक्रोश

लापरवाही की वजह से सड़क पर 2 से 3 फीट के बीच लगा पानी , आने – जाने में हो रही है परेशानी

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के ताजपुर मे शुक्रवार की शाम दो घंटे के बारिश पर नगर परिषद क्षेत्र के बाजार के थाना मोड़, हास्पिटल रोड , शंकर टाकीज रोड समेत अन्य कई सड़क झील में तब्दील हो गया। जिस कारण राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है । बारिश के कारण बाजार क्षेत्र के निचले इलाकों के घरों में वर्षा का पानी घुस गया है । ताजपुर – पूसा पथ स्थित थाना मोड़ के पास एवं हास्पिटल से समस्तीपुर जाने वाली पथ किताब महल के सामने जमकर बारिश के कारण हुई जल जमाव के के कारण सड़क झील में तब्दील हो गया । जिस से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। सड़क पर दो से तीन फीट के बीच पानी लगा रहता है। इससे साइकिल व मोटरसाइकिल से आने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है । अगर आधे घंटे भी तेज बारिश हो जाती है तो इलाके में जल जमाव हो जाता है। इससे आम लोगों की पानी लगने से परेशानी बढ़ जाती है । स्कूल, कॉलेज आने जाने वाले छात्र – छात्राओं को काफी परेशानी बढ़ गई है । स्थानीय की दुकानदार इमतेयाज उस्मानी , इरशाद अहमद , जितेन्द्र कुमार, उमेश कुमार, आलोक राज, अजहर मिकरानी, मो0 ताजउदीन , मुकेश भगत आदि ने बताया की जल जमाव को लेकर पिछले साल कई बार आंदोलन किया गया था। जल निकासी को लेकर केवल आश्वासन ही मिलता रहा, लेकिन आज तक स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं किया गया । पिछले साल इसी जगह थाना मोड़ पर जल निकासी को लेकर सर्वदलीय सभा का आयोजन किया गया था । बावजूद नतीजा आपके सामने है । बताते चलें कि शुक्रवार को ही जिला नगर पदाधिकारी एवं मोरवा विधायक रणविजय साहू के आश्वासन पर जल निकासी के लिए पंप के द्वारा पानी निकाला गया और शाम जमकर वर्षा हुई ।

Related posts

बीआरएनकेएस कॉलेज कल्याणपुर में नामांकन प्रारंभ

ETV News 24

बारिश से अंतरजिला एवं अंतर प्रखण्ड क्षेत्र की सड़कों पर झील सा नजारा

ETV News 24

अज्ञात बेखौफ अपराधियों ने बन्दूक की नोंक पर बंधक बनाकर लुटे लाखों

ETV News 24

Leave a Comment