ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज व परसेंटाइल नीति के खिलाफ प्रतिरोध मार्च

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*बीपीएससी पीटी परीक्षा एक पाली में आयोजित करो परसेंटाइल नीति वापस ले आयोग – आइसा*

*छात्रों की जायज मांगों को लाठियों से रौंदने वाले अधिकारियों पर हो अभिलंब कार्रवाई – रौशन*

*सीटेट यूजीसी नेट परीक्षा क्वेश्चन पेपर पर आयोजित हों परसेंटाइल नीति वापस ले सरकार-प्रिया*

आज आइसा प्रखंड कमिटी के बैनर तले दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बीपीएससी पीटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के खिलाफ पूसा उमा पांडेय कॉलेज कैंपस से प्रतिरोध मार्च निकाला कालेज गेट पर पहुंचकर प्रतिरोध सभा में तब्दील हो गई. प्रतिरोध सभा का अध्यक्षता आइसा प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार व संचालन आइसा कॉलेज इकाई सदस्य कमल कुमार ने किया।

वही आइसा नेताओं ने कहा कि बिहार प्रशासनिक सेवा आयोग द्वारा बीपीएससी पीटी परीक्षा 2 शिफ्ट में आयोजन करने व परसेंटाइल नियम से परीक्षा परिणाम प्रकाशित करने की घोषणा किया था।
जिसे बीपीएससी अभ्यर्थियों ने पीटी परीक्षा एक पाली में आयोजित करने एवं परसेंटाइल नीति वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे। इन अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज सरकार व आयोग का छात्र विरोधी रवैया है। आयोग द्वारा एक ही परीक्षा को कई सीटों में आयोजित करने एवं परसेंटाइल नीति से परिणाम घोषित करना अभ्यर्थियों के गुणवत्ता एवं धांधली और पारदर्शिता की ढेर गुंजाइश को दर्शाता है।

आगे प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज करने वाले अधिकारियों पर अभिलंब कार्रवाई करते हुए एक शिफ्ट में बीपीएससी पीटी परीक्षा आयोजित करें तथा परसेंटाइल नीति आयोग और सरकार वापस ले।

वहीं सभा में आइसा प्रखंड कमिटी सदस्य चंदन कुमार, आइसा कॉलेज इकाई सह-सचिव अंजली कुमारी, कमल कुमार, प्रिया कुमारी, नेहा कुमारी, शिवम कुमार, विवेक कुमार, शांतनु कुमार, काजल कुमारी, राजीव कुमार, रविना कुमारी, सरिता कुमारी, रौशनी कुमारी, विकास कुमार, मो० मुस्ताक, इत्यादि उपस्थित थे।

Related posts

कार्ययोजनाओं की गुणवत्ता के जांच करने पहुंची चेयरमैन

ETV News 24

जदयू डेहरी प्रखंड अध्यक्ष तिसरी बार निर्विरोध बने विकास कुमार सिंह

ETV News 24

तीसरे दिन भी आर एल महतो बी एड कॉलेज पर टीकाकरण के लिये उमड़ी भीड़

ETV News 24

Leave a Comment