ETV News 24
डेहरीदेशबिहाररोहतास

कार्ययोजनाओं की गुणवत्ता के जांच करने पहुंची चेयरमैन

चेयरमैन ने किया वार्ड नंबर 7 और 29 का नगर परिषद द्वारा कराया गया कार्य का निरीक्षण

पुष्पा कुमारी

रोहतास जिला के डेहरी ऑन सोन नगर परिषद क्षेत्र में लॉकडाउन में भी कई विकास योजनाओं पर कार्य चल रही डेहरी के नगर परिषद के चेयरमैन विशाखा सिंह ने अचानक चल रही योजनाओं का कार्यों का निरीक्षण करने  डालमियानगर के वार्ड नंबर साथ और पाली रोड के वार्ड नंबर 29 में हुए कार्यों का निरीक्षण किया निरीक्षण में गुणवत्ता की जांच की गई जिन कार्यों में गुणवत्ता की थोड़ी बहुत कमी पाई गई मौके पर संवेदक और जेई को फटकार लगाते हुए कमी को दूर करने का आदेश दिया गया डेहरी के पाली रोड स्थित मेहरा हाउस में बने सड़क को चेयरमैन ने तोड़कर कर उसकी गुणवत्ता चेक की वकार सही पाया गया वही शेर मैंने नगर के कई जगह जहां उन्हें कूड़ा डंपिंग दिखा वहां की सफाई अभिलंब मौके पर आकर कराई विशाखा सिंह ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि शहर में नगर परिषद् की कई योजनाएं चल रही है योजनाओं की गुणवत्ता को लेकर उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के कार्यों में गड़बड़ी पाई गई तो संवेदक और जेई दोनों के विरोध कार्रवाई होगी इसलिए कार्य कराने वाले की गलनियत यही है कि जेई और संवेदक योजनाओं के अनुरूप ही कार्य करें अगर किसी ने भी शिकायत की तो उसकी जांच कराई जाएगी अगर जांच में शिकायत के मुताबिक गलत पाया गया तो उनका बचना मुश्किल होगा. इस ऐलान के बाद संवेदक और जेई की कान खड़ी हो गई है अब आने वाले समय में यह देखना है कि कई योजनाओं में लोगों की शिकायत है कि संवेदक द्वारा गुणवत्ता का पालन नहीं किया जा रहा है इस पर क्या कार्रवाई होती है. इस मौके पर निरीक्षण करने में चेयरमैन के साथ नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार सिंह कनीय अभियंता सिकंदर प्रसाद पार्षद संगीत सिंह जेई सनी कुमार सहायक अभियंता हरिओम प्रसाद मौके पर वार्ड पार्षद उप चेयरमैन अस्वस्थ होने के कारण इस निरीक्षण में शामिल नहीं हुई

Related posts

रासायनिक् पदार्थ बन रहे हैं फसलों और स्वास्थ के लिए हानिकारक साबित

ETV News 24

जलविहीन परेशान जन-जीवन: समस्तीपुर में कल्याणपुर के रामपुरा में नल-जल ठप, आम जन-जीवन परेशान

ETV News 24

हसनपुर में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंति मनाई गई

ETV News 24

Leave a Comment