ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

किसानो को अधिक सबाल और लाभ के लिए व्यवसाइक क़ृषि करने की जरूरत है :निर्गुनी

*समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के मालीनगर मे भाजपा नेता रंजीत निर्गुनी के नेर्तित्व में समाज।*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के मालीनगर मे भाजपा नेता रंजीत निर्गुनी के नेर्तित्व में समाज का सामरिक दृष्टिकोन से विकास एंव आत्मिय लगाव और खाश कर युवा कीसानो को परम्परागत खेती से अलग ज्यादा से ज्यादा लाभ वाले फसलों पर जोड़ दिया गया आज जमाना है समय के अनुसार चलने का तभी किसान किसानी कर सकता है नहीं तो दिन पर दिन किसानो की हालत किसी से भी छुपी हुई है है इसलिए वक्त आ गया है अपने धरती से जुड़े रहे और उन्नत खेती के गुड़ सीखकर अपने आप को परिवार को और समाज को आज सबाल बने की सख्त जरूरत है इसी कड़ी मे समझ के बुधशिजीवी के द्वारा किसानो को ज्यादा लाभ वाला खेती करने पर जोड़ दिया गया!
खेती मे जैसे केला,पपीता,नींबू की उन्नत किस्मों पर चर्चा की गई और कैसे किसानों को आर्थिक रुप से सबल बनाया जाये! इसपे जोर दिया गया सभा घर पर सम्पन्न हुआ सभा में धर्मदेव मीस्र(ज्योतिषी),पुर्व मुखिया मालीनगर एवं वरिष्ठ भाजपा नेता विजय कुमार शर्मा, अखिलेश कुमार ठाकुर(टुल्लू भैया), शिवनाथ ठाकुर(वरिष्ठ प्रायोगिक किसान) आनंद प्रकाश शर्मा,मंडल अध्यक्ष भाजपा श्री प्रशातं कुमार,, मंडल महामंत्री किसलय कुमार, भाजपा युवा नेता अंकित कुमार त्रिवेदी, त्रीभुवन ठाकुर, रंजीत कुमार, शुशील झा,आदित्य कुमार, नीरज कुमार, उमाशंकर त्रीवेदी एवं 25 से ज्यादा पंचायत जनप्रतिनिधि एवं सैंकड़ों जागरूक किसान मौजूद थे।

Related posts

सोरमार में तुलसी जयंती का आयोजन, काफी संख्या में रामायण प्रेमी भाग लिए

ETV News 24

भाजपा ने वीर जवानों को किया नमन 

ETV News 24

वैक्सीनेशन को लेकर डिस्ट्रिक्ट कम्युनिकेशन टास्क फोर्स का गठन

ETV News 24

Leave a Comment