ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

निशुल्क सैनिटरी पैड 120 महिलाएं व किशोरीयों के बीच वितरण कार्यक्रम किया गया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

आस वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा वार्ड नंबर 13, गंगापुर वैनी, खुदीराम बोस पूसा रोड में 120 महिलाओं तथा किशोरियों को सैनिटरी नैपकिन पैड निःशुल्क वितरित किया गया। पैड वितरण का कार्य ‘आस वेलफेयर सोसायटी’ के संस्थापक श्री मनीष कुमार जी के निर्देशन में हुआ। अतिथि के रूप में विहंगम योग एंड मेडिटेशन डॉक्टर मोनालिसा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पार्षद श्री रवि रौशन मौजूद थे। टीम आस के संस्थापक सचिव मनीष कुमार महोदय ने महिलाओं को गंदे कपड़े से होने वाली बीमारियों से अवगत कराया तथा एक विशेष प्रकार के पैड से परिचित कराया। इस पैड के बारे में जानकारी दी तथा इस्तेमाल करने के लिये प्रोत्साहित भी किया। इस पैड से लिकोरिया, खुजली नहीं होती तथा गर्भाशय, बच्चेदानी की बीमारियों से निजात मिलने में यह पैड मददगार साबित हो रही है। इस कार्यक्रम का आयोजन प्लस टू सर्वोदय उच्च विद्यालय वैनी कि संगीत शिक्षिका सुमन सौरभ के घर पर हुआ। सुमन सौरभ जी ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। इससे हमें कोई समझौता नहीं करना चाहिये। स्वच्छता शारीरिक हो या पर्यावरणीय बहुत महत्वपूर्ण है। शारीरिक स्वच्छता के प्रति जो झिझक है तथा इससे जुड़े जो अंधविश्वास हैं उन्हें अब त्यागने की आवश्यकता है । यह समय की माँग है। इस उद्देश्य हेतु कटिबद्ध हैं तथा इसी प्रयोजन हेतु वे गाँव के प्रत्येक घर जाकर जागरूकता फैलाती हैं। अतिथि के तौर पर उपस्थित डॉ मोनालिसा जी ने शौचालय के प्रयोग पर बल दिया। और इस बावत सरकार की शौचालय निर्माण नीति की सराहना की। उन्होंने गन्दगी से परहेज करने की बात कही। विशिष्ट अतिथि जिला परिषद रवि रोशन जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि महिलाएं, पुरुषों के बरक्स आज हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। कहीं कहीं तो उनसे आगे भी निकल गई हैं। महिलाओं की संगठन क्षमता सराहनीय है। बावजूद इसके उन्हें वह पारितोषिक और सम्मान नहीं मिलता जिसकी वे हकदार हैं। उन्होंने समाज में नारियों को सशक्त बनने के बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता रंजू कुमारी के द्वारा किया गया इसलिए लगभग सभी वक्तागण ने साफ-सफाई पर अपने वक्तव्य को केंद्रित किया।
मौके पर टीम आस के अध्यक्ष चंदन कुमार, रेलवे ट्रेड यूनियन के उपाध्यक्ष संतोष कुमार निराला, नेहरू युवा केंद्र के पप्पू कुमार, अभिषेक, मनीष, अंजली कुमारी, खुसबू, सपना किन्नेर, सुमन किन्नेर, संजय कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे।

Related posts

दो अपराधी पिस्टल के साथ गिरफ्तार

ETV News 24

समस्तीपुर जिला में लॉक डाउन लगते ही वार्ड 11 के पार्षद ने अपने क्षेत्र का सघन सेनिताइजेशन का काम किया

ETV News 24

ट्रेन से गिरकर बीपीआरओ गंभीर रूप से जख्मी

ETV News 24

Leave a Comment