ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

सूर्योदय के साथ हि बाबा गणिनाथ की जयकारों से सारा मंदिर परिसर गुंजायमान रहा

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

मध्यदेशीय वैश्य कानू समाज के कुलदेवता
ज़न-गण के उद्धारक और अध्यात्मिक जगत के देदिप्यमान् संत -प्रवर श्री श्री १०८ बाबा गणिनाथ गोविंद जी का पूजन एवं जयन्ती समारोह रायबहादुर स्व• मौजे लाल चौधरी जी के स्मृति में मध्यदेशीय वैश्य कानू विवाह-भवन, मगरदही घाट, समस्तीपुर परिसर में स्थित बाबा गणिनाथ मंदिर मे धूम-धाम से मनाया गया। इस पुनीत अवसर पर सभी भक्तो ने यथासाध्य पूजन/नैवेद्य सामग्री के साथ पूजन एवं जयन्ती समारोह में भाग लिया। इस मंगलकारी-अनुष्ठान एवं समारोह में हजारों-हजार कि संख्या मे श्रद्धालुओ ने भाग लेकर इसे सफल बनाया , इस पूजा-पाठ में महिलाओ कि संख्या अत्यधिक देखी गई जो अपने-अपने हाथों मे सुपती-मौनी मे नैवेद्य लेकर लम्बी कतार मे खड़ी होकर अपनी बारी का इंतजार कर रही थी जिसे पूजा समिति के सभी कार्यकर्ता पूरे मुस्तैदी से भीड़ को नियंत्रित करने मे जुटे हुए थे।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम मे गायक सुरेश साह एंव गायिका कुमारी अस्मिता के द्वारा भजन-कीर्तन से सभी श्रोतागण मन्त्रमुग्ध होकर झूम रहे थे।
पूजा समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता द्वारा कुलदेवता का ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किए गए।
जयंती समारोह मे श्रद्धालुओ के सेवा मे सुभोजन ,पेयजल,प्रसाद, प्राथमिक उपचार आदि कि उत्तम व्यवस्था की गई थी।
मौके पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती प्रेम लता,धर्मेंद्र कुमार, डाॅ.गंगा प्र.आजाद,सत्येन्द्र प्रसाद आदि शामिल हुए।
समारोह को सफल बनाने मे विनोद कुमार गुप्ता,राज कुमार साह, प्रो.बसंत कुमार, प्रो.जितेन्द्र कुमार, तेज नारायण साह, प्रेम कुमार, मनोज कुमार ,चन्दन कुमार, चन्द्रशेखर साह, राम ईश्वर साह, अभिषेक कुमार, आनंद भुसन,राधेश्याम साह, डाॅ अरुण कुमार गुप्ता आदि गण्यमान्य लोगों ने महत्वपूर्ण भुमिका निभाई गई।

Related posts

मनीष सीए बनकर नीमाचकहैदर का मान बढ़ाया

ETV News 24

कबाड़ खाने में पुलिस ने की छापेमारी कोई बाइक कटे किया बरामद

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के रायबहादुर सुंदर सिंह रायबहादुर सुंदर सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय ने दो प्रधानाध्यापक कार्यरत हैं

ETV News 24

Leave a Comment