ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

जिला शिक्षा पदाधिकारी,पूर्वी चंपारण के हिटलरशाही एवं शिक्षक विरोधी नीति को लेकर शिक्षकों मे आक्रोश

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति ने जलाई डीईओ द्वारा जारी पत्र(पत्रांक-1832) की प्रतियां

मोतिहारी:नवप्रशिक्षित शिक्षकों का वर्षों से बकाया अंतर वेतन सहित अन्य बकाया एरियर भुगतान को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी का रवैया हमेशा टालमटोल का रहा है।जिला मे पर्याप्त आवंटन रहने के बावजूद डीईओ अबतक एरियर भुगतान नही कर सके है तथा पत्रांक-1832 जारी कर शिक्षकों को डराने धमकाने का कार्य कर रहे है जो उनके हिटलरशाही रवैया को दर्शाता है।
शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति ने आज गांधी चौक,मीना बाजार पर डीईओ के उक्त पत्र की प्रतियां जलाकर विरोध प्रकट किया।
संयोजक प्रमोद कुमार यादव एवं अध्यक्ष मण्डल सदस्य सूर्यकांत पाठक ने संयुक्त रूप से कहा कि शिक्षक समस्याओं के समाधान एवं शिक्षक के मान-सम्मान के लिए हम लगातार संघर्ष करते रहेंगे और जबतक नवप्रशिक्षित शिक्षक का एरियर भुगतान सहित अन्य बकाया एरियर भुगतान नही हो जाता तबतक हम चुप नही बैठेंगे।
नेता द्वय ने जिला के सभी शिक्षको से अपील करते हुए कहा कि 16 अगस्त 2022 से धरना-सह-आमरण अनशन के कार्यक्रम मे आपलोग शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कर आंदोलन को सफल बनाए ताकि हमारा हक-हुकुक हमे मिल सके।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप अध्यक्ष मण्डल सदस्य मनीष कुमार,पिंकू कुमार,पंकज कुमार सिंह,मो.कैश,नसीमुद्दीन सलफी,अबूल कमर सहित श्रीनिवास प्रसाद,रीता गुप्ता,विवेक भूषण,कमलाकांत सिंह,धर्मेन्द्र कुमार सिंह,सरोज रजक,दूर्गा पासवान,अरूण ठाकुर,विनोद कुमार पाण्डेय,मृत्युंजय ठाकुर,जावेद आलम,शशिभूषण प्रसाद,राजू कुमार,महफुजूर रहमान आदि शिक्षक प्रतिनिधि शामिल हुए।

Related posts

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को नष्ट करने के लिए टिकाकरण की तैयारी में जुटा स्वास्थय् विभाग

ETV News 24

ट्रक बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर हीं मौत

ETV News 24

लोकनायक जेपी के 119 वीं जयंती पर गोष्ठी का आयोजन

ETV News 24

Leave a Comment