ETV News 24
Other

बाल बिद्या मंदिर के बैनर तले मनाई गयी स्वामी विवेकानंद व सुभाष चंद्र बोस की जयंती

सुभाष चंद्र बोस को मरणोपरांत भारत रत्न की उठाई गयी मांग

रोहतास

सासाराम उत्सव मंगल वाटिका मे गुरुवार को बाल बिद्या मंदिर व मानवाधिकार अशोसिएशन के तत्वाधान मे स्वामी विवेकानंद व सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गयी .उपस्थित लोगो ने दोनों बिभूतिओ के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया .कार्यक्रम की शुरुआत गायक दिवाकर के गुरु वंदना से हुई .संचालन अर्जुन कुमार ने किया .मुख्य अतिथि प्रोफेसर राम नरेश सिंह ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस और स्वामी विवेकानंद के आदर्शो को युवाओं को अपनाना चाहिए .सुभाष चंद्र बोस ने आई सी एस की नौकरी छोड़ देश को आजाद कराने मे अपना सब कुछ बलिदान कर दिया .कभी किसी के आगे नहीं झुके .हिटलर को भी नतमस्तक कर दिया .उनमे कूट कूट कर देशभक्ति भरी थी .स्वामी विवेकानंद ने भारतीय संस्कृति को पूरी दुनिया मे प्रसारित किया .बिश्व बंधुत्व को बढ़ावा दिया .अल्प अवधी मे उन दोनों बिभूतिओ की कीर्ति पूरी दुनिया मे फ़ैल गयी .जो युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए .सभा को प्रदेश को ऑर्डिनेटर मानवाधिकार एसोसिएशन डॉ प्रवीण सिन्हा ,मुख्य संरक्षक बाल बिद्या मंदिर इं.नविन सिन्हा ,रमाकांत सिन्हा ,पत्रकार पंकज सिंह ,अर्जुन कुमार ,संजय तिवारी ,अंजुम अख्तर ,डॉ राकेश बघेल आदि ने सम्बोधित किया .दिवाकर केने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया .अंजुम अख्तर ने कविता पाठ किया .मौके पर राजू श्रीवास्तव ,ललन दुबे ,संजय सिन्हा ,शंकर सिन्हा ,आदि सहित अन्य उपस्थित थे .

Related posts

लूटी गई 14 किलो 700 ग्राम सोने सहित चार अपराधियों को बेगूसराय पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV NEWS 24

कुर्था में नामांकन के पहले दिन 17 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन का पर्चा

ETV NEWS 24

पटना के ठेकेदार सोनू दुबे की मठिया गांव में संदिग्ध हत्या

ETV NEWS 24

Leave a Comment