ETV News 24
Other

लूटी गई 14 किलो 700 ग्राम सोने सहित चार अपराधियों को बेगूसराय पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेगूसराय/बिहार

बेगूसराय में 12 नवंबर को घटी सोना लूट की बड़ी घटना के बाद बेगूसराय की पुलिस ने जिस तरह से लूटी गई 14 किलो 700 ग्राम सोने सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया और घटना में प्रयुक्त वाहन को भी पुलिस ने जप्त किया साथ ही साथ अपराधियों के पास पुलिस ने देसी कट्टा एवं कारतूस भी बरामद की । उससे उत्साहित बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे आज बेगूसराय पहुंचे और उन्होंने बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार सहित इस उद्भेदन में भूमिका निभाने वाले समस्त पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया । लेकिन बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे से जब पत्रकारों ने हाल के दिनों में बढे अपराध की बात पूछी तो डीजीपी उल्टे पत्रकारों पर ही भड़क गए और पत्रकारों को नसीहत दे डाली। दरअसल डीजीपी से पूछा गया था कि सोना लूट कांड का खुलासा तो पुलिस ने कर लिया लेकिन लगातार बेगूसराय में तिहरे और दोहरे हत्या जैसी घटना को अंजाम दिया जा रहा है जिसमें पुलिस उद्भेदन में नाकाम है। इसी बात से डीजीपी भड़क गए और पत्रकारिता सीखने की बात तक कर डाली । डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि आपराधिक घटना को भगवान भी नहीं बचा सकते आज बिहार में 18 वर्ष से भी कम के लड़के शराब और अन्य मादक पदार्थों का सेवन कर रहे हैं ,जरूरत है समाज को भी बढ़-चढ़कर अपराध नियंत्रण में अपनी भागीदारी देने की ,तभी अपराध पर अंकुश संभव होगा ।

Related posts

कौमी एकता की अनूठी मिसाल गुरु डॉक्टर एम रहमान 1994 से कर रहे हैं अनवरत मां शारदे की आराधना

admin

निजी संस्थानों द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन

admin

स्थानीय विधायक रेखा देवी पर स्थल चयन में मनमानी करने का लगा आरोप

admin

Leave a Comment