ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

आक्रोश मार्च को ले राजद ने किया बैठक

रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह

खबर रोहतास जिले के नोखा प्रखंड से है, जहाँ नगर परिषद नोखा स्थित नीलकमल टाकीज में राष्ट्रीय जनता दल का एक महत्वपूर्ण बैठक किया गया। जिनमें 7 अगस्त को सासाराम में आक्रोश मार्च को लेकर के बैठक की गई। इनमें जागरूकता अभियान चलाने और कई बातों पर चर्चा किया गया ।इनमें कहा गया कि 7 अगस्त को सासाराम में आक्रोश मार्च में महंगाई से त्रस्त जनता को बताने के लिए कि सरकार द्वारा केंद्र एव राज्य की भाजपा सरकार गरीब विरोधी सरकार है ।क्योंकि यहां पर रसोई गैस से लेकर के दूध और जीवन लक्ष्य दवा पर भी जीएसटी लगाकर के महंगी कर दी है। महंगाई की आग में तप रहे गरीब परिवार भूखे मरने को मजबूर हैं। उज्वला योजना महज खानापूर्ति बनकर रह गई है ।इस बैठक में राजद के नोखा विधायक अनीता देवी ने कहा कि सभी लोग उपस्थित होकर के साथ अगस्त को जनता के महगाई के खिलाफ आक्रोश रैली में सफल बनाएं। बैठक में केमेश्वर सिह , विकास कुमार, पिंटू यादव रवि रंजन कुमार, राधेश्याम सिह, अनीश कुमार , सुग्रीव से विद्यासागर सिंह यादव सुनील दत्त , संजय कुमार सिंह शत्रुघ्न चौधरी जगदानंद सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related posts

देश के प्रथम गृह मंत्री एवं भारत रत्न से सम्मानित लौह पुरुष सरदार_वल्लभभाई_पटेल जी की पुण्यतिथि मनाई

ETV News 24

समस्तीपुर:-पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिचाई को प्राथमिकता देगी महागठबंधन की सरकार- तेजस्वी यादव

ETV News 24

मुखिया ने पोद्धार किराना स्टोर व फर्नीचर हाउस का फिता काटकर किया उद्धघाटन

ETV News 24

Leave a Comment