ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

नोखा में आक्रोश मार्च को ले राजद ने किया बैठक

रोहतास ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार सिंह के साथ नोखा से मंटु कुमार की रिपोर्ट

नोखा/रोहतास। खबर रोहतास जिले के नोखा प्रखंड से है, जहाँ नगर परिषद नोखा स्थित नीलकमल टाकीज में राष्ट्रीय जनता दल का एक महत्वपूर्ण बैठक किया गया। जिनमें 7 अगस्त को सासाराम में आक्रोश मार्च को लेकर के बैठक की गई। इनमें जागरूकता अभियान चलाने और कई बातों पर चर्चा किया गया ।इनमें कहा गया कि 7 अगस्त को सासाराम में आक्रोश मार्च में महंगाई से त्रस्त जनता को बताने के लिए कि सरकार द्वारा केंद्र एव राज्य की भाजपा सरकार गरीब विरोधी सरकार है ।क्योंकि यहां पर रसोई गैस से लेकर के दूध और जीवन लक्ष्य दवा पर भी जीएसटी लगाकर के महंगी कर दी है। महंगाई की आग में तप रहे गरीब परिवार भूखे मरने को मजबूर हैं। उज्वला योजना महज खानापूर्ति बनकर रह गई है ।इस बैठक में राजद के नोखा विधायक अनीता देवी ने कहा कि सभी लोग उपस्थित होकर के साथ अगस्त को जनता के महगाई के खिलाफ आक्रोश रैली में सफल बनाएं। बैठक में केमेश्वर सिह , विकास कुमार, पिंटू यादव रवि रंजन कुमार, राधेश्याम सिह, अनीश कुमार , सुग्रीव से विद्यासागर सिंह यादव सुनील दत्त , संजय कुमार सिंह शत्रुघ्न चौधरी जगदानंद सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related posts

रास्ते विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक पक्ष के 3 जख्मी पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

ETV News 24

शादी की नियत से नौंवी की छात्रा का किया अपहरण, छात्रा की बरामदगी का किया जा रहा प्रयास, आरोपी युवक गिरफ्तार

ETV News 24

आगामी 10 अप्रैल को एफडीडीसी के तहत पारिवारिक आहार विविधता अभियान प्रखंड के प्रत्येक ग्रामसंगठन में उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया

ETV News 24

Leave a Comment