ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

हल्की वर्षा से ही ताजपुर की सड़कों पर जलजमाव, नाला बनाकर जल निकासी की व्यवस्था हो-माले

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*नाला निर्माण के लिए नगर परिषद को आवंटित राशि पड़ा रहा, ताजपुर के साथ अन्याय- सुरेन्द्र*

*जलप्लावित सड़कों के किनारे वर्षात तक कच्चा नाला और वर्षात बाद इसे ही पक्का नाला बनाई जाये- बंदना सिंह*

ताजपुर:हलकी वर्षा से ही ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र की करीब तमाम सड़कें जलप्लावित हो चुकी है. इसे लेकर स्थानीय निवासियों, राहगीरों, वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जबकि नाला निर्माण के लिए नगर परिषद को आवंटित किया गया राशि बेकार पड़ा है. यह अधिकारियों का मनमाना व्यवहार है और इसे लेकर भाकपा माले आंदोलन करेगी.
बुधवार को इस आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि नगर परिषद क्षेत्र का अस्पताल रोड, कर्बला रोड, फलमंडी रोड, आलूमंडी रोड, बहेलिया टोला रोड, मोतीपुर वार्ड-27 रोड, योगियामठ रोड, ओलियापीर रोड समेत अन्य कई सड़कें वर्षा की पानी से जलमग्न है. नगर परिषद को नाला निर्माण के लिए आवंटित मोटी राशि यूँ ही बेकार पड़ा है और ताजपुरवासी को नाला नहीं बनने का दंश झेलना पड़ता है. यह अन्याय है और इसे लेकर भाकपा माले आंदोलन करेगी. माले नेता ने उक्त जलप्लावित सड़कों के किनारे वर्षात भर के लिए कच्चे नाले और फिर वर्षात बाद इसे ही पक्का नाला में तब्दील करने की मांग नगर प्रशासन एवं प्रखण्ड प्रशासन से की है!

Related posts

रामनवमी को लेकर जगह-जगह ध्वजारोहण

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत वारिसनगर प्रखंड में सामाजिक अधिकारिता शिविर में दिव्यांगों को मिला ट्राई साइकिल

ETV News 24

साक्षात्कार,संयमित जीवन व आयुर्वेद का सहारा स्वस्थ जीवन का आधार:- डॉक्टर आरके सिंह

ETV News 24

Leave a Comment