ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

स्मार्ट मिटर लगने में बिहार का पहला जिला बना समस्तीपुर

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

जिला पदाधिकरी, समस्तीपुर के कुशल प्रशासनिक नेतृत्व में समस्तीपुर जिला स्मार्ट मीटर लगने में बिहार का पहला जिला बना।

स्मार्ट मीटर लगाने के फायदे
1. बिल में गरबरी से छुटकारा
2. ऊर्जा की खपत पर नियंत्रण से ऊर्जा की बचत
3. ऑनलाइन भुगतान करने पर 3% का छूट
4. समय पर बिजली बिल मिल जाना
5. खपत के अनुसार बिजली बिल जमा किया जा सकता है

समस्तीपुर शहरी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य सर्वे के अनुसार 19100 था जिसे 19418 मीटर लगाके आजा दिनांक 28.07.22 को पूर्ण करने का घोषणा कर दिया गया है।

ये तीन आईपीडीएस टाउन में कन्वेंशनल मीटर को बदल के स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य करने का लक्ष्य था जिसे पुरा कर लिया गया है।

Related posts

रोहतास जिले में अभी तक धान की खरीदारी नहीं शुरू होने से किसान हो रहे परेशान

ETV News 24

आस वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा पीरियड या मासिक के प्रति लापरवाही आज भी दूर दराज इलाकों में व्याप्त है

ETV News 24

वीआईपी के युवा नेता कर रहे है गांव भ्रमण

ETV News 24

Leave a Comment