ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

आस वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा पीरियड या मासिक के प्रति लापरवाही आज भी दूर दराज इलाकों में व्याप्त है

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर :मासिक के प्रति लापरवाही आज भी है जिसका कारण कई हैं, जिनमें से प्रमुख निर्धनता, अज्ञान और अंधविश्वास है। अलग से यह कि इस विषय पर बात करना, निदान खोजना भी गलत मान लिया जाता है। इस कारण झिझक पैदा होती है। ग्रामीण समाज में ऐसा देखने को मिल सकता है। वे खुलकर बात नहीं करतीं। इसके पीछे समाजिक पूर्वाग्रह रहे हैं जिनमें अपनी यौनिकता को लेकर बात करना गलत समझा जाता है। किंतु अपने शरीर के प्रति सजग होना किसी भी प्रकार से अपराध नहीं है। ग्रामीण इलाकों में लोगों की सोच में बदलाव अवश्य आया है किंतु इसकी प्रक्रिया अभी भी बहुत धीमी है। मासिक के समय सही तरीके से रखरखाव ना रखने के कारण स्त्री समुदाय कई बीमारियों के शिकार हो सकती हैं। जिनमें से लिकोरिया, लगातार खुजली, मासिक संबंधित बीमारियां, गर्भाशय कैंसर आदि प्रमुख हैं। इन्हीं बातों को केंद्र में रखते हुए आस वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त प्रयास से एक स्वास्थ्य सम्बन्धी जागरूकता कार्यक्रम वैनी ग्राम में सुमन जी के गृह पर कराया गया जिसमें डॉ. इंदु रूंगटा, डॉ. पिंकी रंजन,डॉ. विशाल कुमार, डॉ मोनालिसा, खुसबू, ट्विंकल मिश्रा, अभिषेक, एवं आस वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष चन्दन कुमार जी ने शिरकत की। डॉक्टरों ने सहर्ष कार्यक्रम में भागीदारी को लेकर तत्परता दिखाई जिसके लिए मनीष जी ने पटना से आये सभी डॉक्टरों के प्रति अपने आभार को भी व्यक्त किया। मासिक से सम्बंधित एक नये पैड उत्पाद के सम्बन्ध में बताया गया। इसके नफे नुकसान एवं इस्तेमाल पर चर्चा हुई। आये डॉक्टर अतिथियों ने इस डॉक्टर्स पैड के रूप में भी कहने की सलाह दी। पटना से आये डॉक्टरों में से डॉ. पिंकी रंजन ने उपयोगिता दर्शाते हुये लोगों से इस पैड की पैकिंग तथा इसकी गुणवत्ता के बारे में समझाया तथा बताया की 8 लेयर वाली इस पैड से किसी भी तरह के बहाव से संकोच या भय का अनुभव करने की आवश्यकता नहीं है। यह इस तरह से बनाया गया है की किसी भी तरह के संक्रमण, बदबू एवं सूजन का भय नहीं बना रहता। ऑक्सीजन की मौजूदगी के कारण संक्रमण का भय खत्म हो जाता है। तत्पश्चात डॉ. इंदू रूंगटा द्वारा किशोरियों में लिकोरिया, असमय पीरियड के कारण उपजी समस्याओं , खुजली , कम या ज्यादा बहाव पर चर्चा की तथा इनसे निजात के उपायों ओर सभी का ध्यान आकर्षित किया। डॉ. इंदू रूंगटा जी के वक्तव्य उपरांत डॉ. विशाल कुमार जी ने किशोरियों से इस विषय पर आगे आने वाले खतरों के बारे में अवगत कराया। वहीं आस वेल फेयर सोसाइटी के संस्थापक श्री मनीष कुमार जी मौजूद थे। ये डॉक्टर्स मनीष कुमार जी के आग्रह पर पटना से बुलाए गए थे ताकि लोगों को मासिक से होने वाली बीमारियों तथा इसके निजात के बारे में खुलकर बताया जाए। जिससे उनका भविष्य सुरक्षित रहे।सभी डॉक्टरों ने स्त्री सम्बन्धी बीमारियों से वैनी गांव के किशोरियों एवं स्त्रियों को अवगत कराया जिनमें से लिकोरिया, लगातार खुजली, मासिक संबंधित बीमारियां, गर्भाशय कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, सर्विस कैंसर आदि प्रमुख हैं। ग्रामीणों की भागीदारी को लेकर कहा जा सकता है कि सजगता कार्यक्रम सफल हुआ।संगीत शिक्षिका श्रीमती सुमन सौरभ ने महावारी में स्वच्छता तथा स्वास्थ्य को लेकर चर्चा किया गया।

Related posts

नासरीगंज पुलिस ने छः वाहन से पांच हजार रुपये वसूला जुर्माना

ETV News 24

उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद का जयंती एवं अमर शहीद सरदार उधम सिंह का शहादत दिवस मना

ETV News 24

भाजपा शक्ति केंद्र प्रमुख के साथ दो पंचायत में बैठक

ETV News 24

Leave a Comment