ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

भाजपा द्वारा कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को बार बार परेशान करने को लेकर दिया शांति पूर्ण धरना

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार तथा जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में ईडी एवं भारत सरकार द्वारा लगातार कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को परेशान करने तथा को ईडी द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गाँधी को बार-बार पेश होने का निर्देश देने के विरुद्ध एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना का आयोजन किया गया। धरना का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मो0 अबू तमीम ने किया। इस अवसर पर श्री तमीम ने इस परेशान करने की घटना को भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार के कायरता की संज्ञा दी और कहा कि अपने कुकृतों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह हत्कंडे अपना रही है। उसे यह मालुम होना चाहिए कि इस तरह के ओच्ची हरकतों से गांधी परिवार का कोई भी व्यक्ति तथा आम कांग्रेसी घबराने एवं विचलित होने वाला नहीं है। इस अवसर पर बोलते हिए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व महासचिव राम कलेवर प्रसाद सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के महान सपूतों में अग्रेजों से लड़कर देश को आजाद कराया, उसी प्रकार इन भ्रष्टाचारियों से भी देश को मुक्ति दिलाएगा। इस अवसर पर पूर्व सचिव अमित कुमार सिंह, जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष विजय शंकर शर्मा, राम उदगार महतो, जिला महासचिव मुकेश चौधरी, सुनील पासवान, बालमुकुन्द, आशुतोष कुमार, अब्दुल मालिक, कामेश्वर पासवान, रंजू कुमारी, मो0 मोहिउद्दीन, रितेश कुमार चौधरी, मो0 सोहैल सिद्दीकी, परमानन्द मिश्र, विश्वनाथ सिंह हजारी, अरुण कुमार राय, अनिल कुमार तिवारी, शिवम यादव, अमरेन्द्र कुमार, अशोक कुमार अकेला, मिर्ज़ा काशिफ बैग, मो0 महफूज आलम, मो0 अफजल, मो0 सेराज अहमद अंसारी, राजीव कुमार रत्ना, राम शंकर राय, रंजन कुमार, अवधेश कुमार राय, जितेंद्र कुमार, संजीत कुमार, सहदेव पासवान, प्रमोद कुमार, अशोक पासवान, नौखेज आलम, मो0 रिजवी आदि लोग ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Related posts

भाजपा चकमेहसी मंडल पदाधिकारियों की बैठक

ETV News 24

समस्तीपुर मेडिकल कॉलेज 21 जनवरी को होगा उद्घाटन

ETV News 24

अगरसीडिहरा में मुफ्त शिक्षा की जा रही संचालित

ETV News 24

Leave a Comment