ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

पूसा अवस्थित मानस मंदिर से मार्च निकाल कर विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए प्रखंड अंचल पहुंच कर प्रदर्शन किया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

अपातकाल दिवस के पूर्व दिन पर भाकपा माले पूसा प्रखंड कमिटी के झंडे बैनर तले पूसा प्रखंड अंचल में व्याप्त लूट खसोट भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी 15 सूत्री मांगो को लेकर सैकड़ो भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने अपने हाथ में झंडा बैनर व मांग से संबंधित तख्तियों को लेकर पूसा अवस्थित मानस मंदिर से मार्च निकाल कर विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए प्रखंड अंचल पहुंच कर प्रदर्शन किया । प्रदर्शन के बाद मार्च धरना में तब्दील हो गया । धरना सभा की अध्यक्षता भाकपा माले के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार सुमन ने की जबकि सभा का संचालन भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य राम कुमार ने की । सभा को संबोधित भाकपा माले नेता राजीव राय , खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष मुंशी लाल राय, राजो देवी , संतोष कुमार,लक्ष्मी साह ,भूपन तिवारी , रंजीत झा ,दिनेश कुमार सिंह ,लाल बाबू राय ,मजनू पासवान ,राजेंद्र महतो , रागवेंद्र दास ,इंकलाबी नौजवान सभा जिला कमिटी सदस्य मनोज राय ,रंजीत राय , रवि रंजन ,इनौस प्रखंड सचिव कृष्ण कुमार ,सुनीता देवी , जेबरी देवी ,राम प्रवेश पासवान ,मोहम्मद जाकिर ,मोहम्मद अकबर ,मोहम्मद कैसर, जे0 पी0 पासवान , इनौस नेता राकेश कुमार ,अरुण दास , समेत कई नेता कार्यकर्ताओं ने कहा कि खाद्य सुरक्षा कार्ड धारियों का राशन बिना भौतिक सत्यापन के प्रशासनिक स्तर पर कार्ड रद्द कर खद्दान से वंचित किया जा रहा है ।प्रधानमंत्री आवास में रिश्वत खोरी वदस्तुर जारी है वृद्ध, विधवा, विकलांग पेंशन के लिए दर दर के ठोकरे खा रहे है । दिघरा वार्ड संख्या 13 मोरसंड समेत पूरे प्रखंड में मनरेगा योजना दलाल बिचौलिया व संबंधित पदाधिकारी समेत प्रतिनिधियों के लिए वरदान साबित हो रहा है भूमि विवाद के निपटारे के लिए थानाध्यक्ष व अंचलाधिकारी के नेतृत्व में कथित जनता दरबार के आड़ में अवैध भूमि कब्जा के नए नए तकनीक याद किए जाते हैं जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण नौआचक ग्राम में बलदेव ठाकुर बनाम रवि कुमार यादव के बीच का भूमि विवाद है ।
धरना सभा में प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी तथा पूसा थाना के पदाधिकारी माया शंकर सिंह को 15 सूत्री मांगो से संबंधित स्मारपत्र सौंपा तथा धरना सभा की समाप्ति की घोषणा की गई ।

Related posts

जिले में दिव्यांगों के लिए लगाया जाएगा शिविर, सिविल सर्जन को सभी दस्तावेज के कार्ड बनाने की प्रक्रिया सुनिश्चित करें- डीएम

ETV News 24

माले जिला कमिटी की बैठक में लिए गए आंदोलनात्मक निर्णय

ETV News 24

देवधा पंचायत बाबा टोल स्थित पोखरा में डूबने से एक व्यक्ति की हुई मौत

ETV News 24

Leave a Comment