ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

पिस्टल से गर्दन पर हमला कर अपराधियों ने सीएसपी कर्मी से साढ़े 11 लाख रूपये लूटे

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर में बुधवार को स्थानीय स्टेट बैंक से 11 लाख 42 हजार चार सौ रुपया निकासी कर लौट रहे सीएसपी बाइक सवार कर्मी से अपराधियों ने पिस्टल से वार कर रुपये लूट लिए। घटना को अंजाम थाना क्षेत्र के दमदमा गांव के समीप सिमरी जाने वाली सड़क पर दिया गया। बताया जाता है की मोहिउद्दीनगर के अशोक गुप्ता के पुत्र अविनाश गुप्ता का सिमरी चौक पर एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र है। बुधवार को ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक अविनाश गुप्ता ने अपने कर्मी विपत पंडित को रुपये लाने स्टेट बैंक की शाखा विद्यापतिनगर भेजा था। लगभग चार बजे वे बैंक से 11 लाख 42 हजार चार सौ रुपया एक बैग में लेकर अपाचे बाइक से सिमरी सीएसपी केंद्र लौट रहे थे। इसी बीच दमदमा गांव के पास सुनसान सड़क पर पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पीछाकर सीएसपी कर्मी को गर्दन पर पिस्टल से वार कर सड़क किनारे गिरा दिया। सीएसपी कर्मी के गिरते ही तीनो बदमाश ने गले से लटक रहा रुपया से भरा बैग लूट लिया। रुपया लूटने के बाद तीनों बदमाश पल्सर बाइक पर सवार हो गढ़सिसई की तरफ भाग गये। घटना को लेकर सीएसपी कर्मी विपत पंडित के आवेदन पर थाना कांड संख्या 79/2022 दर्ज कर अपराधियों की शिनाख्त में पुलिस जुटी है। दिनदहाड़े लूट की घटना को लेकर डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने बताया की सीएसपी कर्मी से लूट मामले बैंक के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है, इससे अपराधी युवकों की पहचान की जाएगी।वहीं पुलिस पूर्व के चिन्हित अपराधियों के धड़पकड़ में जुटी है, जल्द ही अपराधियों की शिनाख्त कर गिरफ्तार किया जाएगा। बहरहाल लूटपाट की घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Related posts

बाल विकास परियोजना कार्यालय पर मनमानी करने को लेकर अभ्यर्थी द्वारा जांच की मांग

ETV News 24

सिंघिया – सांप काटने से हुई डीलर के पुत्र की मौत, क्षेत्र में गम का माहौल

ETV News 24

लूट की घटना को चोरी में दर्ज कराई f.i.r. प्रभारी एसपी ने कल्याणपुर थाना अध्यक्ष को किया निलंबित

ETV News 24

Leave a Comment