ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बिजली विभाग की लापरवाही से घट सकती है बड़ी घटना

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड के सरैया पेट्रोल पंप से महज 10 कदम दूरी पर ताजपुर के ओर जाने वाली सड़क के किनारे में 440 वोल्ट की तार महज 7 से 8 फुट के बांस के खंभे के सहारे 4 फेस बिजली सप्लाई होती है।
बताते चलें कि सरैया पुल चौक से ताजपुर की ओर जाने वाली सड़क के किनारे महीने भर ज्यादा से बांस के खंभे पर बिजली सप्लाई हो रहा है तस्वीर देखने से साबित होता है कि बिजली विभाग के लापरवाही से कभी भी बड़ी घटना घट सकती है । माना जाए तो जून-जुलाई और अगस्त महीना तेज हवा भारी बारिश गरज के साथ होता है किसी भी वक्त यह बांस के खंभे गिर सकता है और इसके चपेट में आदमी जानवर की जान माल के नुकसान हो सकता है। वही इस संबंध में विद्युत कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार रजक से हमारे संवाददाता सुरेश कुमार राय ने बातचीत किया तो उन्होंने आश्वासन दिया कि 1 सप्ताह के अंदर हैं पोल लग जाएगा।

Related posts

दुष्कर्म मामले के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV News 24

विधानसभा चुनाव को लेकर DM ने किया पिसी,तृतीय चरण में होगा सुपौल में चुनाव

ETV News 24

कोरोना से जंग में लोग लापरवाह,प्रशासन भी बेपरवाह

ETV News 24

Leave a Comment