ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

एसएफआई ने डॉ० राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि के कुलपति का किया पुतला दहन

समस्तीपुर बिहार

छात्रों ने एडीएम विनय कुमार राय को मुख्य द्वार पर अन्दर जाने से रोकी,हुआ तू तू मैं मैं

मौके पर विद्यापति के मऊ निवासी मृतक मनोज झा सहित 5 लोगों के हत्यारों की गिरफ्तारी व सीबीआई जांच की उठी मांग

भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई जिला कमिटी के बैनर तले शहीद रेलवे स्टेशन रोड स्थित शहीद उदय शंकर भवन से छात्रों का एक जुलूस इंकलाब जिंदाबाद,एसएफआई जिंदाबाद,राजेंद्र केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति को बर्खास्त करो,छात्रों पर दर्ज मुकदमा वापस लो,छात्रों पर तुगलकी फरमान वापस लो,विवि में बिना शर्त पठन पाठन चालू करो,मृतक अखिल के परिवार को 10 लाख की मुआवजा देना होगा आदि नारे के साथ शहर के विभिन्न मार्गो होते हुए जिला समाहरणालय के मुख्य द्वार पहुंची।जहां यह जुलूस सभा में तब्दील हो गई।जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष विपिन कुमार ने की।सभा को पूर्व जिला मंत्री सुबोध कुमार,डीवाईएफआई नेता बबलू कुमार,समस्तीपुर कॉलेज इकाई के नेता विकास कुमार आदि ने संबोधित किया।
वहीं सभा को संबोधित करते हुए एसएफआई जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार ने कहा कि विगत माह डॉ० राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के छात्र राजस्थान निवासी अखिल साहू सांस्थानिक हत्या हुई।जिसका जिम्मेवार विवि के प्रशासन व कुलपति हैं।आज कैंपस के अंदर अराजकता का माहौल आ गया है।कुलपति द्वारा छत्रों पर तुगलकी फरमान जो राज्य व केन्द्र सरकार के इशारे जारी किया गया है।जिससे घबराकर बाहरी छात्र अपने गृह राज्य जाने को मजबुर हो रहे हैं।इसे एसएफआई बर्दाश्त नहीं करेगी।यदि समय रहते सरकार द्वारा छात्रों पर दर्ज मुकदमा वापस,कुलपति की बर्खास्तगी एवं बिना शर्त विवि में पठन-पाठन चालू नहीं किया जाता है तो संगठन के बैनर तले चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा।साथी बिहार सरकार से मांग करते हैं कि जिला के विद्यापति निवासी मृतक मनोज झा सहित परिवार के पांच सदस्यों की सूदखोरों द्वारा हत्या की सीबीआई जांच एवं हत्यारों गिरफ्तारी किया जाए।
मौके पर चंदन कुमार,अमरेश कुमार,मुस्कान कुमार,गूंजन कुमार,अभिषेक कुमार,सुमन कुमार,रामकुमार कुमार,लक्ष्मन कुमार,राहुल कुमार,प्रकाश कुमार,धिरज कुमार,संतोष कुमार,निर्दोश कुमार ,संतोष कुमार सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे।

Related posts

बसपा उम्मीदवार उदय प्रसाद सिंह ने किया जनसंपर्क

ETV News 24

लंबे अरसे के बाद पंचायत समिति की बैठक में कई अहम मुद्दे उठाए गए

ETV News 24

रोहतास में जहरीली शराब पीने से 5 की मौत

ETV News 24

Leave a Comment