ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

सवा लाख वृक्षारोपण का लिया संकल्प , बीकाइंड इंडिया , मनोशान्ति सेंटर फ़ॉर मेंटल हेल्थकेयर और सक्षम काशी

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

आज उदय प्रताप कालेज वाराणसी के प्रांगण में मनोशान्ति सेंटर फ़ॉर मेंटल हेल्थकेयर , बीकाइंड इंडिया और सक्षम काशी ने पूरे भारतवर्ष में सवा लाख पौधें लगाने का संकल्प लिया , कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ कुलदीप सिंह अध्यक्ष सक्षम काशी और नैदानिक मनोवैज्ञानिक शिवांगी श्रीवास्तव जी अध्यक्ष महिला प्रमुख सक्षम काशी एवं अध्यक्ष बीकाइंड इंडिया ने किया संचालन धीमही प्रकोष्ठ प्रमुख एव उपाध्यक्ष सक्षम काशी नारायण सिंह ने किया कार्यक्रम के विषय में बताते हुए डॉ कुलदीप जी ने बताया कि आज जनमानस भीषण गर्मी की चपेट में हैं,जिसका बचाव होना अति आवश्यक है। जिसका सिर्फ एक उपाय है वृक्षारोपण ,वृक्ष लगाए जिससे होने वाली विभीषिका से बचा जा सके।

वही नैदानिक मनोवैज्ञानिक शिवांगी श्रीवास्तव जी ने संकल्प लिया कि हर घर से पौधा रोपंड कराया जाएगा और पौधें का नाम अपने किसी करीबी का रखा जाए जिससे पौधों से भी आत्मीय लगाव हो और उसकी सुरक्षा हो सके।

सेवा ही मुख्य उद्देश्य की भावना से कार्य को पूर्ण देना है और संकल्प सवा लाख वृक्षारोपण को तीनों संस्थान के द्वारा तय समय के भीतर वृक्षारोपण को पूर्ण करना ही संकल्प होगा उक्त बातें धीमही प्रकोष्ठ प्रमुख एवं उपाध्यक्ष सक्षम काशी नारायण सिंह ने कही।
इस अवसर पर सक्षम काशी की महिला जिलाध्यक्ष नेहा श्रीवास्तव जी , वरिष्ठ संवाददाता रमेश श्रीवास्तव जी, वरुण सिंह , अन्नपूर्णा गुप्ता , सबा नाज, प्रभा दीक्षित ,रविकांत , विनोद श्रीवास्तव,, सुमन श्रीवास्तव, जहाँगीर प्रसाद, आयुषी समेत इत्यादि लोग उपस्थित रहे और संकल्प सवा लाख का लिया।

Related posts

मां काली की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

ETV News 24

बिक्रमगंज एवं काराकाट पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

ETV News 24

गरीबों के मसीहा मोहम्मद हुसैन ने किया वार्ड 6 से नामांकन। वार्ड का विकास एवं नल जल योजना व आयुष्मान कार्ड गरीबों तक पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता है

ETV News 24

Leave a Comment