ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर जिले के रोसड़ा प्रखंड के रहुआ मिल्की बाबा अमर सिंह स्थान में बागमती नदी की अतिरिक्त पानी बूढ़ी गंडक में प्रवाहित करने से रोसरा प्रखंड क्षेत्र के होने वाले खतरे

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के रोसड़ा प्रखंड के रहुआ मिल्की बाबा अमर सिंह स्थान में बागमती नदी की अतिरिक्त पानी बूढ़ी गंडक में प्रवाहित करने से रोसरा प्रखंड क्षेत्र के होने वाले खतरे को लेकर एक बैठक पंचायत के मुखिया बैजनाथ शर्मा सरपंच हरी कान्त की अध्यक्षता में संपन्न हुआ| उक्त बैठक में किसान नेता रामचंद्र महतो ने लोगों को आगाह किया कि शिवहर के बेलवा धार में राज्य सरकार द्वारा रेगुलेटर निर्माण कर बागमती नदी की अतिरिक्त पानी को बूढ़ी गंडक में प्रवाहित करने की योजना पर काम किया जा रहा है ,जिससे मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय एवं खगरिया के लोगों के भीषण खतरा उत्पन्न होगा |उन्होंने बताया कि इस बात को लेकर इन चार जिलों का 1 दिन का सर्वदलीय कन्वेंशन स्थानीय जेपी सेन्ट्रल स्कूल समस्तीपुर मैं दिनांक 22-05-2022 को 11:00 से रखी गई है ,जिसमें अधिक लोगों को भाग लेने का अपील किया गया है| बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हर हाल में सरकार के इस योजना से उत्पन्न खतरे से बचाव के लिए आंदोलन किया जाएगा| बैठक में रूमल कुमार यादव सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना पूर्व मुखिया मोहम्मद कोरैश,राजेंद्र राय ,सुरेंद्र साहनी, मोहम्मद फैयाज अमन कुमार, मनोज चौधरी, सुंदरम कुमार आदि दर्जनों लोगों ने उपरोक्त योजना को रोसडा़ क्षेत्र के लिए अभिशाप बताया|

Related posts

विद्यापतिनगर में गंदगी व बदबू से इलाके में संक्रमण होने की आशंका

ETV News 24

समस्तीपुर महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राध्यापक एवं हिंदी साहित्य के उद्भट विद्वान डॉ कवीश्वर ठाकुर के असामयिक निधन की सूचना से मिथिलांचल के बुद्धिजीवी मर्माहत हैं

ETV News 24

पुलिस – प्रशासन से उलझना शराबी को पड़ा महंगा

ETV News 24

Leave a Comment