ETV News 24
खगड़ियाबिहार

जिला से 10 प्रतिनिधि लेंगे भाग, मांगों के बाबत उठायेंगे आवाज़

अलौली खगड़िया बिहार

*पंच सरपंचों को ट्रेनिंग, पाग, लंबित वेतन, सम्मान, सुरक्षा, बुनियादी सुविधा दी जाय – किरण देव यादव*

*अलौली* बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के खगड़िया जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि 14 मई 2022 को प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला के आह्वान पर पटना के तारामंडल निकट एक हॉल में पंच सरपंच संघ का राज्य स्तरीय बैठक कन्वेंशन का आयोजन किया गया है।
उक्त राज्यस्तरीय कन्वेंशन में खगड़िया जिला से सातों प्रखंड अध्यक्ष एवं जिला कमेटी के सरपंच सहित 10 प्रतिनिधि भाग लेंगे तथा 14 मई को कोसी एक्सप्रेस से पटना कूच करेंगे।
सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि पंच सरपंचों को जल्द ट्रेनिंग देने, न्याय के प्रतीक “पाग” देने, ग्राम कचहरी को सर्व सुविधा संपन्न करने, चापाकल शौचालय बिजली फर्नीचर आदि का व्यवस्था करने, नोटिस तामील के लिए दफेदार या चौकीदार उपलब्ध करने, अग्रेतर कार्रवाई हेतु जिला में अभिलेख खोलने, लंबित वेतन जल्द भुगतान करने, सरपंच द्वारा दी गई निर्णय को धरातल पर उतारने हेतु थाना अध्यक्ष – एसपी को निर्देश देने, पंच सरपंचों को सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन भत्ता बीमा पेंशन देने, ग्राम कचहरी में रिक्त पदों पर न्याय मित्र न्याय सचिव को समायोजित करने के सवाल को लेकर आवाज़ उठायेंगे तथा मुख्यमंत्री, पंचायती राज मंत्री, सचिव एवं जिलाधिकारी से मांग किया।
श्री यादव ने कहा कि ग्राम कचहरी के सरपंच द्वारा निर्गत आदेश को उल्लंघन करने की स्थिति में अग्रेत्तर कार्रवाई करने हेतु जिला कार्यालय में अभिलेख खोलने एवं थाना अध्यक्ष को आवश्यक विशेष निर्देश देने की मांग किया।
जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि अलौली प्रखंड अध्यक्ष श्रवण कुमार, खगड़िया के राजेंद्र यादव, मानसी के मनोज कुमार, बेलदौर के कुलदीप सिंह, चौथम के विनोद यादव, गोगरी के बाल कृष्ण यादव, परवत्ता के सिंधु प्रसाद, सहित अर्जुन महतो, धर्मेंद्र कुमार, इंदु शेखर झा, रुदल पासवान आदि पटना में आयोजित कन्वेंशन में भाग लेंगे।

Related posts

आवा जाही करने वाली वाहनों को परेशानी, रोज हो रहे हैं दर्जनों लोग चोटिल, लोकसभा चुनाव को लेकर पदाधिकारी के गाड़ियों को होगी परेशानी

ETV News 24

राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी की बैठक सम्पन्न

ETV News 24

नोखा में इमाम हुसैन की याद में निकाला गया ताजिया

ETV News 24

Leave a Comment