ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

माले के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं ने शहीदों के अधूरे सपने को साकार करने का लिया संकल्प

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*भाकपा-माले का 53वाँ स्थापना दिवस पूसा प्रखंड के कुबौलीराम पंचायत में मनाया गया*
भाकपा-माले का 53वाँ स्थापना दिवस पूसा प्रखंड के कुबौलीराम पंचायत में भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार की अध्यक्षता में मनाया गया । झंडोत्तोलन के पश्चात पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी व शहीदों के अधूरे सपने को साकार करने का संकल्प लिया।
भाकपा-माले के प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि पिछले पचास सालों में भाकपा-माले का क्रांतिकारी संकल्प और भी दृढ़ हुआ है। संघर्षों और पहलकदमियों का दायरा पार्टी और जन-संगठनों के नेतृत्व में बढ़ा है। आजादी व लोकतंत्र के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर देने वाले शहीदों के सपनों का भारत बनाने का संघर्ष तेज हुआ है। संघर्षों के रोजमर्रा के स्वरूप और नारे दिन-ब-दिन उन्नत होते गए हैं और आज पार्टी बिहार और झारखंड की विधानसभाओं में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि नक्सलबाड़ी के किसान संघर्षों की धधक से पैदा हुई भाकपा-माले ने जन्म से ही क्रांतिकारी संघर्षों का गौरवपूर्ण रास्ता चुना । मौके पर प्रखंड कमेटी सदस्य दिनेश सिंह, महेश सिंह, रामकुमार समेत कृष्ण कुमार,जगदीश सिंह,राजेंद्र महतो, विनोद राय, कपल साह,राम ललित सिंह, बबलू साह,अनिल कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

Related posts

बिहार के युवा स्किल व हुनरमंद है – विक्की राय

ETV News 24

मूर्ति विसर्जन में एक को मारी गोली,भगदर के बाद बदमाश को पिटाई बाइक में लगाई आग

ETV News 24

छठ पर्व को लेकर मालीनगर सैदपुर एवं पूसा पिरखपुर बूढ़ी गंडक नदी के संगम घाट पर छठ व्रतियों ने गंगा स्नान कर की पूजा पाठ

ETV News 24

Leave a Comment