ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

डॉ रेड्डी फाउंडेशन मित्रा कार्यक्रम के द्वारा ताजपुर क्लस्टर के अंतर्गत रामापुर महेशपुर में सीएफ पप्पू कुमार के नेतृत्व में हार्वेस्ट हंगामा कार्यक्रम आयोजित किया गया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कार्यक्रम में आई,ए,आर पूसा के अध्यक्ष डॉ के.के सिंह प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार कृषि समन्वयक चंदन कुमार किसान सलाहकार रंजीत कुमार शर्मा मुखिया राजीव कुमार ठाकुर उपस्थित हुए एवं किसान भाइयों के द्वारा शून्य जुताई से लगाया गया गेहूं के बारे में विस्तार से चर्चा किया चंदन कुमार के डेमो प्लॉट पर उपस्थित होकर लगाए गए जीरो ट्रेलेज गेहूं का प्लॉट का किसान भाइयों एवं पदाधिकारी ने निरीक्षण किया डॉ रेड्डी फाउंडेशन के मित्रा कार्यक्रम से विभिन्न पंचायतों की अग्रणी किसान सहीत आसपास के भी किसान शामिल हुआ अग्रणी किसान कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली के तकनीकी सहयोग से उनके द्वारा बताए गए मार्गदर्शन में खेती बारी कर रहे हैं और उससे आर्थिक मजबूती मिल रही है डॉ के.के सिंह ने किसानों को बताया जीरो टिलेज से बिना जुताई सीधी फसल लगाया जाता है इसमें उर्वरा शक्ति बना रहता है एवं सिंचाई में भी कम खर्च लगता है डॉ रेड्डी फाउंडेशन समस्तीपुर जिला में किसान भाइयों को बेहतर दिशा और दशा बदलने के लिए इनका काम कर रही है इनके प्रयास सराहनीय है गांव के किसानों के बीच जाकर और उनकी नई तकनीकी के बारे में अवगत कराना एवं किसानों के द्वारा कम लागत में अच्छी आमदनी की ओर आगे बढ़ाना इस उद्देश्य पर काम करती है समस्तीपुर जिला के किसान भाइयों के लिए काफी लाभान्वित हो रहे है कृषि समन्वयक चंदन कुमार ने वैज्ञानिक तरीके से क्रॉप कटिंग करवाया एवं किसानों के द्वारा लागत एवं उत्पादन के बाद लाभ के बारे में किसानों को अवगत कराया मौके पर बीसा सत्येंद्र कुमार ,सीएफ पंकज कुमार, सीएफ साकेत कुमार, विजय कुमार यादव, गणेश चौधरी, चंदेश्वर दास, विनय कुमार सिंह, चंदन कुमार, अनुराग राय, आदि उपस्थित थे।

Related posts

जयनगर ने बरही को दो गोल से हराकर किया शिल्ड़ पर कब्जा

ETV News 24

जाप सुप्रीमों पप्पू यादव की अविलम्ब रिहाई को लेकर जाप नेताओ ने दिया धरना

ETV News 24

सीडीपीओ आभा कुमारी कोविड का टीका लेने के बाद अन्य लोगों को कर रही हैं प्रेरित

ETV News 24

Leave a Comment