ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

शादी का माहौल मातम में बदला, एक ही परिवार के 7 लोगों की जिन्दा जलकर मौत

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर : बेटे की शादी में जुटा एक परिवार का घर में आग लगने से जलकर मौत हो गयी, मरने वालों में 5 बच्‍चे भी शामिल हैं. ये सभी लोग बिहार के समस्‍तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंड के बाघोपुर गांव के रहने वाले थे. इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं मृतकों के परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं है.जानकारी के अनुसार शिवाजीनगर प्रखंड के बाघोपुर निवासी सुरेश साहनी अपने परिवार के साथ पंजाब के लुधियाना शहर के टिब्‍बा रोड स्थित मक्‍कड़ कॉलोनी में रहते थे.जहाँ सुबह 3 बजे के करीब आग लगने से परिवार के 7 लोग जिंदा जल गए. जिससे सभी की मौके पर ही मौत हो गयी. आगलगी की यह भीषण घटना बुधवार सुबह की है जब आग लगी उस वक्‍त झोपड़ी में परिवार के सभी सात सदस्‍य मौजूद थे. बताया गया है कि सुरेश सहनी वहां कबाड़ का काम करते थे. उनकी उम्र 55 साल बताई जा रही है. मृतकों में 5 बच्चे भी शामिल हैं. सुरेश सहनी के साथ उनकी 52 साल की पत्नी अरुणा देवी, 15 साल की बेटी राखी, 10 साल की मनीषा, 8 साल की गीता, 5 साल की चंदा और 2 साल के बेटे सन्नी की इस हादसे में मौत हो गई. वहीं इस हादसे में सुरेश के बड़े बेटे राजेश की जान बच गई है. वह रात को अपने दोस्त के घर चला गया था.स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार सुरेश के बड़े बेटे राजेश कुमार की इसी महीने शादी होने वाली थी. बताया गया है कि उनके परिवार के अन्य लोग यहां शादी की तैयारी में लगे थे और उनके आने का इंतजार कर रहे थे. इस बीच आज सुबह मोबाइल पर इस दुखद घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया है. इस खबर से पुरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी है.

Related posts

मनरेगा में भारी लुट गड्डे की घास छिलकर रास्ता मरम्मती के नाम पर लूट जाड़ी का आरोप ग्रामीणों ने लगाया

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के भाकपा माले के संस्थापकों में से एक पूसा प्रखण्ड के ठहरा गोपालपुर निवासी 60 वर्षीय का उपेन्द्र राय आज देर शाम में निधन हो गया

ETV News 24

किसान आंदोलन पर दमन के खिलाफ 30 जनवरी को मानवश्रृंखला में भाग लेने का नुक्कड़ सभा के जरिये किया अपील

ETV News 24

Leave a Comment