ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

जबरन किसानों के जमीन पर नहर खोदने व किसानों को धमकी देने के खिलाफ अनिश्चितकालीन महाधरना लगातार 14वें दिन

18 अप्रैल को होगा पूसा सीओ का घेराव _ सुनील कुमार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*आज छात्र – नौजवान मजदूर किसानों को नये भारत के वास्ते, शहीदे आजम भगत सिंह अम्बेडकर के रास्ते चलने का लेना होगा संकल्प- राम कुमार*

*महाधरना स्थल पर ही किसानो ने मनाया अम्बेडकर 113वी जयंती।*

पूसा प्रखंड के कुबौली राम पंचायत अंतर्गत मिल्की टोला में अखिल भारतीय किसान महासभा के झंडे बैनर तले तिरहुत गंडक नहर परियोजना मोतीपुर कैंप मुजफ्फरपुर के द्वारा किसानों के जमीन पर जबरन नहर खोदने व किसानों को धमकी देने के खिलाफ अनिश्चितकालीन शांतिपूर्ण महाधरना गुरुवार को लगातार 14 वे दिन भी जारी रहा ।.
मौके पर किसान नेता राम प्रताप सिंह सिंह की अध्यक्षता में धरनास्थल पर सभा का आयोजन किया गया. सभा स्थल सभा शुरु करने से पहले डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर जयंती मनाया गया।सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सह इनौस जिलाध्यक्ष राम कुमार ने कहा कि आज छात्र नौजवान मजदूर किसानो को नये भारत के शहीदे आजम भगत सिंह और अम्बेडकर के रास्ते चलने का संकल्प लेना होगा , आज यहाँ अम्बेडकर के ही लिखे संबिधान के अनुसार ही महाधरना हो रहा है। सभा को संबोधित व अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित माले नेता सह पूर्व दिघरा के मुखिया सुनील कुमार सुमन, किसान नेता किशोर कुमार राय,,इनौस प्रखंड सचिव कृष्ण कुमार, रवि रंजन, दिनेश कुमार सिंह, उमेश गुप्ता,धनपत राय, राजेन्द्र महतो, उमेश साह,बासु देव सिंह,जगदीश सिंह, राम ललित सिंह, शिव शंकर सिंह,‌ गौड़ी शंकर सिंह, भोला कुमार, रामनाथ सिंह, पिंटू कुमार सिंह,लाल बाबू महतो,लक्ष्मण साह ,लाल बाबू राय,रामनाथ सिंह ,अरुण कुमार ,कुंदन कुमार , समेत कई अन्य नेता कार्यकर्ता ने किया।

Related posts

जायजपट्टी वार्ड संख्या 14 के काली मंदिर में संत शिरोमणि श्री रविदास जी की जयंती समारोह पूर्वक धुमधाम से मनाई गई

ETV News 24

बड़हरी में विधुत के करंट से युवक की मौत

ETV News 24

महामारी के समय में कोविड़ हेल्प लाइन सेंटर कोरोना एवं सामान्य बीमारियों के मरीज के लिए बना सहारा- सुनील कुमार

ETV News 24

Leave a Comment